अम्बिकापुर.. सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर अपने कर्तव्य को निभाने के लिए अलग अलग अंदाज मे नज़र आते हैं.. साइकलिंग को पसंद करने वाले जिले के कलेक्टर एक बार फिर साईकिल मे नजर आए. लेकिन इस बार भी उनका वही उद्देश्य शहर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करना था.. इसके साथ ही उन्होंने रिंग रोड का जायजा भी लिया..
दरअसल कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर आज सुबह सायकिल से करीब 11 किलोमीटर लंबी रिंग रोड की साफ सफाई एवं फिनिशिंग कार्य का जायजा लिया.. इस दौरान उन्होंने रोड किनारे ज़गह जगह मिट्टी के ढेर देखकर छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के ई ई और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए ..शीघ्र सफाई के निर्देश दिये.. उन्होंने साइकिल से निरीक्षण की कार्रवाई लरंग साय चौक से शुरू कर प्रतापपुर चौक, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक,बिलासपुर चौक, भारतमाता चौक ,चांदनी चौक,बौरीपारा होते हुए आखिर मे फिर लरंग साय चौक मे समाप्त की. इस दौरान उनके साथ एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी और प्रशासनिक टीम के साथ ही निगम प्रबंधन के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे..