सरगुज़ा/सीतापुर/अनिल उपाध्याय
जिला कलेक्टर संजीव झा के दिशानिर्देश में नरवा, गरुवा, घुरूवा बाड़ी योजना के तहत मनरेगा के अधिकारी-कर्मचारियों को जिले से आये प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत एरंड के केंदली नाला में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जिले से आये प्रशिक्षक विवेक सिन्हा ने 42 ग्राम पंचायतों से आये तकनीकि सहायक रोजगार सहायक बीएफटी एवं मेटो को नरवा से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना के तहत नरवा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और इसकी आवश्यकता बताते हुए इस संबंध में सबको प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से आप सभी को काफी कुछ जानने सीखने को मिलेगा जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। ईस प्रशिक्षण के बदौलत आप सभी मिलकर इस योजना को अमलीजामा पहना सकेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीओ आरईएस सतीश एक्का, पीओ मनरेगा सत्येंद्र तिवारी समेत सभी 42 ग्राम पंचायतों के तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, बीएफटी एवं महिला मेटो उपस्थित थे।