सरगुजा जिले में अब तक 728 युवा बेरोजगार कैंडीडेट्स ने किया बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन, 76 युवाओं का हुई भत्ता की स्वीकृति

सरगुजा..बेरोजगारी भत्ता के लिए अब तक जिले के 728 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता में लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं। इसमें सर्वाधिक 190 आवेदन अम्बिकापुर विकासखण्ड के हैं। जिले के 76 शिक्षित बेरोजगार युवा आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता की स्वीकृत हो चुका हैं।

BEROJGARI BHATTA 1

मिली जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर जनपद से 190, सीतापुर 113, नगर निगम अम्बिकापुर 104, लखनपुर 83, बतौली 68, लुण्ड्रा व उदयपुर से 53-53, नगर पंचायत सीतापुर व लखनपुर से 19 आवेदन मिले हैं।

BHUMIPUJAN 1

मालूम हो कि, कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की व्यवस्था की गई हैं। करीब 119 सत्यापन केंद्र बनाए गए हैं। जहा बेरोजगारी भत्ता के लिए फ्री में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा हैं।