सीतापुर/अनिल उपाध्याय : प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के बाद 2 अगस्त से संचालित हो रहे स्कूलो का औचक निरीक्षण करने निकली एसडीएम दीपिका नेताम निरीक्षण के दौरान शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पहुँची। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता देख उन्होंने संतोष जताया।
इस दौरान एसडीएम ने संस्था प्रमुख को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। सामाजिक दूरी एवं मॉस्क की अनिवार्यता पर जोर देते हुये एसडीएम ने कहा कि इसका पालन सभी शिक्षक एवं छात्र गंभीरता से करे एवं समय-समय पर हाथों की सफाई एवं सेनिटाइजर का उपयोग करे ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जे०एल सिदार एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे।
नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय भी पहुँचे स्कूल का निरीक्षण करने
नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय भी शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिवनाथपुर का निरीक्षण करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का हो रहे पालन पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही।