अम्बिकापुर. PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के अवसर पर गत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल सरगुजा जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के किसानों से जुड़े। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त की राशि किसानों के खाते में अन्तरण किया। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र अजिरमा एवं सीतापुर चलता फार्म में सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि संभाग सरगुजा के संयुक्त संचालक कृषि किशन कुमार कौशिक, सहायक संचालक कृषि अम्बिकापुर कुंवर साय पैकरा, उप संचालक कृषि सूरजपुर दुर्गेश साय पैकरा, अभिषेक झा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं समन्वयक डॉ राजेश चौकसे एवं सूर्या गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरगुजा तथा सूरजपुर के किसान उपस्थित थे।
University में फिर बवाल, ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच झड़प, जमकर चले लात घूंसे, कई घायल
जिले के 79 हजार से अधिक किसानों के खाते में 18.55 करोड़ की राशि का हुआ अन्तरण-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं क़िस्त की राशि जिले के 79 हजार 340 किसानों को 18 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि जारी की गई।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक फ्लैगशीप योजना है जो फरवरी 2019 से कियान्वित है। इस योजनांर्गत भारत सरकार द्वारा पात्र कृषि भूमि धारक पंजीकृत कृषकों को प्रति वर्ष 3 किस्तों में कुल छह हजार की सम्मान राशि उनके आधार लिंक एवं डीबीटी सक्षम, सक्रिय बैंक खातें में अंतरित की जाती है। जिन कृषकों का इ केवायसी, आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कार्य पूर्ण है, के बैंक खातें में किस्त की राशि तुरंत अंतरित होता है।
Meraj Zaidi: नहीं रहे ‘झांसी की रानी’ सीरियल के लेखक मेराज जैदी, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
12th Paper Leak: बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही, व्हाट्सएप पर 12वीं के पेपर लीक