अम्बिकापुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिले में 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण के दौरान लोक सेवा कन्द्र एवं र्मचीलत द्वारा समस्त छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसके तहत सभी विकसखण्डों ग्राम पंचायत स्तर सहित, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स एंव समस्त शासकीय चिकित्सा संस्थानों तथा राशन वितरण दुकानों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा।
विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत उदयपुर, घुचापुर व मोहनपुर में 2 अगस्त, ग्राम पंचायत रिखी, ललाती, झिरमिटी एवं कोटमी में 2 व 3 अगस्त, ग्राम पंचायत सायर, सलका, करौंदी एवं लक्ष्मणगढ़ में 2 से 6 अगस्त तथा ग्राम पंचायत पुटा एवं दावा में 4 से 6 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर स्थल में पर हितग्राहियों को लाने का हेतु मितानिन, ग्राम पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने समस्त छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर नजदीकी शिविर स्थल, च्वाईस सेंटरों में या शासकीय अस्पतालों में जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपील की है।