अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..लंबित मामलों के निराकरण के लिए व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के नेतृत्व में आयोजित इस लोक अदालत में आपसी सहमति से कई मामलों का निराकरण किया गया।
गौरतलब है कि दीवानी, फौजदारी, राजस्व वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद बिजली एवं जल बिल चेक बाउंस वैवाहिक विवादों के समाधान एवं लंबित मामलों के निराकरण के लिए साल का आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जहाँ राजस्व मामलों के अलावा बिजली विभाग, नगर पंचायत, बैंक समेत अन्य कई विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान जहाँ आपसी सहमति से व्यवहार न्यायालय के कुल 377 मामलों का निराकरण किया गया। वही बैंक रिकवरी के 1636 में 18 विद्युत विभाग के 518 में से 10 एवं नगर पंचायत के 353 में 27 मामलों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया। लोक अदालत का सबसे मजबूत पक्ष यह है कि यहाँ निराकृत मामलें की अपील किसी अन्य न्यायालय में नही जा सकती है।