अम्बिकापुर। सरगुज़ा अपराधिक गतिविधियों व क्षेत्र में हो रही चोरी पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को चोरों को धरपकड़ करने के लिए निर्देशित किया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एश्वर्य चन्द्राकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रूपेश नारंग और उनकी टीम ने 08 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है।
सूचना पर थाना सीतापुर पुलिस ने ग्राम सूर तिरहा के पास नाका बंदी कर आरोपी मिनिस्टर पैकरा के कब्जे से एक चोरी का TVS XL HEAVY DUTY क्रमांक CG13-AL-4192 मिला। पुछताछ करने पर एवं कागजात पेश करने के लिए कहने पर उक्त वाहन को पांकरगांव ग्राहक सेवा केन्द्र के सामने से चोरी करना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना सीतापुर में इस्तगासा क्रमांक 03/20 धारा 41 (1-4) जाफौ 379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में शामिल
उप निरीक्षक रूपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक समीनूल हसन, कपिल देव टोप्पो, रमेश कुमार।