अनिल उपाध्याय, सीतापुर। 2 अक्टूबर को नपा कार्यालय सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके बताए आदर्शों को आत्मसात कर अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही गई।
नपा अध्यक्ष ने ई रिक्शा को हरी झंडी दिखा किया रवाना
कचरा ढोने हेतु नगर पंचायत द्वारा खरीदी की गई तीन नये ई रिक्शा को नपा अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता एवं सीएमओ एस के तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में नपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे ईंधन पर होने वाले व्यय कम होगा और इसका रखरखाव करना भी आसान होगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे पर्यावरण प्रभावित नही होगा।
इस अवसर पर पार्षद विक्की नामदेव, पार्षद अंकुर दास, पार्षद अनिता पैंकरा, राजू पणिकर, सांसद प्रतिनिधि सदानंद गुप्ता, राजस्व निरीक्षक गिरिवर दास, लेखापाल जितेंद्र गुप्ता, लिपिक विक्रांत सोनी, बबली दास, अनिल गरेवाल आदि उपस्थित थे।
लक्ष्य नर्सिंग कॉलेज में भी मना गाँधी जयंती
2 अक्टूबर को काँग्रेस सेवादल एवं लक्ष्य नर्सिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर लक्ष्य नर्सिंग कॉलेज के संचालक एवं सेवादल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आरती भोय, रोहित गुप्ता, प्रगति गुप्ता, रवीना गुप्ता, रश्मि पातर, पुनर्वशी राजवाड़े, नम्रता बेक, प्रियंका गुप्ता, उमेश दास, शैलेंद्र कुमार, हिराधान राम, संजय गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी एवं नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे।