नेशनल हाईवे पर बिखरी गिट्टी हादसे को दे रही न्यौता, बगैर पीट पास के इलाके में हो रहा गिट्टी का अवैध कारोबार

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: क्षमता से अधिक गिट्टी लोड डंफर से गिरकर नेशनल हाईवे पर बिखरी गिट्टी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। काफी दूर तक बिखरी हुई गिट्टी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। कोई भी इसकी चपेट में आकर जानलेवा हादसे का शिकार बन सकता है।

गौरतलब है कि जाँच पड़ताल के अभाव में बगैर पिट पास के क्षेत्र में अवैध गिट्टी का कारोबार काफी जोर शोर से चल रहा है। इस काम मे लगे लोग सारे नियमो को दरकिनार कर हाईवा एवं डंफरों में क्षमता से अधिक गिट्टी लोड कर क्षेत्र में खपा रहे है। इसी बीच ओवरलोड डंफर से ग्राम बमलाया के पास गिट्टी गिरकर नेशनल हाईवे पर बिखर गई। काफी दूर तक बिखरी गिट्टी सड़क हादसे को न्योता दे रही है। यहाँ से होकर गुजरने वालो के लिए यह गिट्टी काफी दिक्कत पैदा कर सकती है। खासकर तेज रफ्तार वाले बाइक चालको के लिए सड़क पर बिखरी गिट्टी जानलेवा साबित हो सकती है।

लोगो का कहना है कि सड़क से समय रहते इस गिट्टी को नही हटाया गया तो यहाँ दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। लोगो ने सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर बिखरी गिट्टी हटाने की मांग की है ताकि इसकी वजह से होने वाले हादसे को टाला जा सके।