अम्बिकापुर. Fraud: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बैंक प्रबंधक और महिला बैंक अधिकारी ने मिलकर फर्जी तरीके से एक खाता धारक के खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए आहरण कर लिए. इसका खुलासा तब हुआ जब खाता धारक एक महीने पहले बैंक गया तो पता चला उसके खाते में एक रुपए भी नहीं है. इस मामले में यह भी पता चला है कि खाता धारक को बैंक से चेकबुक मिला था, जिसकी एक प्रति बैंक के तत्कालीन प्रबंधक ने निकाल ली थी, इसके साथ ही खाता धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को हटाकर दूसरा नंबर लिंक कर दिया गया था. इस तरह से बैंक से रुपयों का गोलमाल कर दिया गया. मामले पुलिस पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन बैंक प्रबंधक और महिला बैंक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
Read More- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए
दरअसल, सोन प्रताप (40 वर्ष) निवासी खैरबार अम्बिकापुर ने अम्बिकापुर कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका खाता नमनाक़ला स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक मे हैं, जिस पर उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था एवं खाते का एटीएम जारी नही कराया गया था, उसे 1 महीने पहले पता चला कि उसके खाते मे बैलेंस नही हैं, जबकि उसके के खाते मे 2 लाख 30 हजार रुपये का होना बताया गया हैं, प्रार्थी द्वारा बैंक से पता करने पर ज्ञात हुआ कि 13/02/23 से 30/05/23 के मध्य खाते से राशी का आहरण हुआ हैं, एवं प्रार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कों हटाकर नया अनजान नंबर लिंक किया गया हैं, प्रार्थी कों बैंक एटीएम जारी होने की सूचना भी दी गई, जो प्रार्थी के खाते से कुल 2 लाख 30 हजार रुपये का आहरण अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 420, 409, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
Read More- Mahtari Vandan Yojna: आपको 1 हजार रुपए महीने मिलेंगे या नहीं? जारी हुई महतारी वंदन योजना की अनंतिम लिस्ट, जल्दी चेक करें अपना नाम…
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा तत्कालीन बैंक प्रबंधक रवि रंजन सिंह (33 वर्ष) निवासी भटगांव पुराना माईन्स कॉलोनी भटगांव सूरजपुर एवं बैंक अधिकारी मनीषा जैन उम्र (27 वर्ष) निवासी जोड़ा पीपल की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया, जो तत्कालीन बैंक प्रबंधक एवं अधिकारियो द्वारा ग्राहक कों जारी चेक बुक मे से 01 प्रति चेक निकाल कर रख लेना एवं प्रार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कों हटाकर दूसरा नंबर लिंक कर ग्राहक के खाते से 2 लाख 30 हजार रुपये का आहरण कर धोखाधड़ी कर गबन करना स्वीकार किया गया, जो मामले मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
Read More- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए
इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक रुपेश महंत, लालभुवन सिंह, संजय कुजूर शामिल रहे।
Read More- छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगा सड़क निर्माण, पीडब्ल्यूडी ने दी 36.61 करोड़ रुपए का मंजूरी