अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में आज प्रशासनिक उदासीनता और लापरवाही की वजह से एक हृदय विदारक घटना घट गई। जिसमे एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा मचाने लगे, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीण को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया।
दरअसल अम्बिकापुर से लगे गांव गांधीनगर थाना क्षेत्र के सरगंवा में यह हादसा हुआ है, यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) अपना प्रशिक्षण केंद्र बनवा रहा है, और इस भवन के मुख्य द्वार पर लगा बड़ा लोहे का गेट आज एक 7 साल के बच्चे के वजन से ढह गया और गेट बच्चे के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई, मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत तो हो गया हैं, लेकिन सवाल यह उठता है की इस गेट के निर्माण में किस कदर का भ्रष्टाचार किय्या गया होगा, की एक 7 साल के बच्चे के वजन से वह गेट धराशाई हो गया। फिलहाल एएसपी ने मामले में ठेकेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।