देश विरोधी बयानों को लेकर फारुख अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती का किया पुतला दहन

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 A हटाने के बाद देश विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती का नगरवासियों ने शहीद भगत सिंह चौक में पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान शहीद भगत सिंह चौक में नगरवासियों के अलावा उप निरीक्षक रूपेश नारंग के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद थी।

विदित हो केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A हटाये जाने के बाद से बौखलाये कश्मीरी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती लगातार देश विरोधी बयान देकर जम्मू कश्मीर में अराजक स्थिति निर्मित करने का प्रयास कर रहे है।कुछ दिनों पूर्व फारूक अब्दुल्ला द्वारा दुश्मन देश चीन के सहयोग से कश्मीर में पुनः धारा 370 एवं 35 A लागू करने एवं महबूबा मुफ्ती द्वारा ये दोनों धाराएं कश्मीर में लागू नही होने तक तिरंगा झंडा नही उठाने के बयान से देशवासियों के भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है।

कश्मीरी नेताओ के इस बयान को देश विरोधी बयान बता नगरवासियों ने इनके विरुद्ध थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की माँग की और शहीद भगत सिंह चौक में फारूक अब्दुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती का पुतला फूँका।इस अवसर पर विनोद अग्रवाल रूपेश गुप्ता भवानी सिंह अनिल दास वशिष्ठ दास दीपक दास गगन दास रवि सोनी सहित काफी संख्या ने नगरवासी एवं पुलिस बल मौजूद थी।