अनिल उपाध्याय/सीतापुर:-जवाहर उत्कर्ष योजना 2024-25 के तहत कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सीतापुर के बच्चों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस परीक्षा में नम्रता खलखो समेत चार बच्चों ने पूरे जिले में टॉप रैंक हासिल करते हुए विकासखंड का नाम रोशन किया है। जिसमे एसटी वर्ग से नम्रता खलखो प्रथम, सुनिधि मिंज द्वितीय एवं एल्विस टोप्पो ने तृतीय स्थान हासिल किया है। वही एससी वर्ग में रिया चौधरी ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा शैरुन भगत ने भी सफलता अर्जित करते हुए कक्षा 6वी में प्रवेश की पात्रता हासिल की है।
गौरतलब है कि, बीइओ कार्यालय द्वारा संचालित कैरियर कोचिंग संस्था के छात्र विगत कई सालों से प्रवेश परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ रहे है। उनकी इस सफलता के पीछे बीइओ मिथिलेष सिंह का मार्गदर्शन एवं शिक्षक मगलूब आलम रवि गुप्ता नीरज गुप्ता श्रीमती तबस्सुम आलम की कड़ी मेहनत है। जिसकी बदौलत हर साल प्रतियोगी परीक्षा में यहाँ के बच्चे सफलता अर्जित करते हुए रायपुर दुर्ग भिलाई जैसे बड़े शहरों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
Petrol-Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल-डीजल के रेट में किया गया बदलाव, जानें ताजा भाव
Rashan Card News: राशनकार्ड पर मिलेगी 18 रुपये के हिसाब से तीन किलो चीनी, खाद्यान वितरण 15 मार्च से
इनकी इस सफलता के लिए बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।