Chhattisgarh: सरगुजा में अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार, 4 गंभीर अम्बिकापुर रेफर

उदयपुर (फटाफट न्यूज) | क्रांति रावत

सरगुजा: जिले के लखनपुर थाना इलाके में सड़क हादसा हो गया है। रविवार की रात 8.30 बजे ग्राम जजगा मंदिर के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा मंदिर के समीप रविवार की रात लगभग 8.30 बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार 5 युवक घायल हो गए, चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम केशगवा निवासी संतोष कुमार (38 वर्ष) अपने साथी सोनू (22 वर्ष), गौरव (23 वर्ष), राहुल कुमार (22 वर्ष), दीपक (25 वर्ष) के साथ ग्राम नवापारा से अपने गृह ग्राम केशगवा जाने के दौरान जजगा मंदिर के समीप कार पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के नीचे खेत में 5 से 6 पलटी खाते हुए खेत में जाकर सीधी खड़ी हो गई।

कार में 5 युवक सवार थे, जिसमें 4 को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर 108 ईएमटी शंकर यादव, चालक रमन सिंह मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को उदयपुर अस्पताल लेकर गए। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें संतोष कुमार, सोनू, गौरव, राहुल कुमार को सर व शरीर के अन्य हिस्से में अंदरूनी चोट लगने पर उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, तो वही दीपक कुमार अपने घर लौट आया। फिलहाल, घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। तो वही कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।