अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए
Surguja News: सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में अव्यवस्थित ढंग से संचालित मटन, मुर्गा एवं मछली दुकानों को व्यवस्थित करने प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विगत दिनों नगर भ्रमण के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रशासन एवं सीतापुर नगर पंचायत ने नगर में अव्यवस्थित तरीके से चल रहे मटन दुकानों को व्यवस्थित करने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस प्रक्रिया के तहत एसडीएम रवि राही ने वार्ड क्र-10 में स्थित स्लाटर हाउस एवं वहाँ निर्मित दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत को वहाँ व्याप्त कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। ताकि वहाँ पर व्यवस्थित ढंग से मटन, मुर्गा एवं मछली दुकान संचालित हो सके। इस अवसर पर सीएमओ जीवनलाल यादव विक्रांत सोनी एवं अन्य उपस्थित थे।