Chhattisgarh News: अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन संग टीचर्स एसोसिएशन गए हड़ताल पर, शासकीय कार्यालयों में छाई वीरानी, स्कूलों में लटका ताला



सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

सातवें वेतनमान अनुसार महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता की माँग के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में पाँच दिवसीय कलम बंद हड़ताल शुरू कर दिया है। वही छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शिवमंदिर में जलाभिषेक करते हुए इस माँग के समर्थन में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए है। महंगाई एवं गृहभाड़ा की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं टीचर्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किये गए हड़ताल की वजह से जहाँ शासकीय कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया है। वही स्कूलों की पढ़ाई पूरी तरह ठप्प हो गई है।

image editor output image121716844 1658756323494



इस कलम बंद हड़ताल से दफ्तरों में कामकाज को लेकर जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूल बंद होने की वजह से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। इस हड़ताल में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के शिवभरोष बेक एस पी त्रिपाठी, बालगोविंद गुप्ता, राकेश बैरागी, हरिश्चंद्र सोनी, दिलीप कुजूर, उमेश मिश्रा, देवीदयाल सिंह चौधरी, दूधनाथ सिंह, महेंद्र टोप्पो, प्रदीप गुप्ता, तिलक राम, राजेश गुप्ता, टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्रा, रोहिताश शर्मा, अनिता तिवारी, नीलम सोनी, रचना सोनी, प्रदीप सोनी, संतोष सिंह, उमाशंकर गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, रंजन सोनी, विश्वास चंद्रा, प्रशांत चतुर्वेदी, शंकर गुप्ता, अशोक तिर्की, सविता बरई, मंजू गुप्ता समेत काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।