अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..बच्चों के मानसिक विकास के साथ उनके स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने निर्मित आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो गया है। भवन के जर्जर होने की वजह से छत का प्लास्टर उखड़ कर गिरने लगा है। जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी कोई पहल नही की गई। जिसकी वजह से भवन की हालत काफी जर्जर हो गई है। भवन की जर्जर हालत देख अभिभावक बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से कतराने लगे है।
गौरतलब है कि बच्चों को मानसिक विकास के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने अभिभावक आंगनबाड़ी केंद्र भेजते है। जहाँ बच्चों को खेल खेल में अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है। बच्चों का टीकाकरण के साथ यहाँ उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है। इसके साथ पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने पूरक पोषण आहार दिया जाता है। ताकि बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक के साथ बौद्धिक विकास हो सके। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि जिस केंद्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इतना कुछ किया जाता हो।
उस केंद्र की हालत अगर जर्जर हो जाये तो बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता पिता का चिंता बढ़ना लाजिमी है। ऐसा ही एक आंगनबाड़ी केंद्र नगर पंचायत के वार्ड क्र 10 कटनईपारा में स्थित है। जिसकी हालत मरम्मत एवं रखरखाव के अभाव में काफी जर्जर हो गई है। जर्जर हालत की वजह से छत का प्लास्टर उखड़कर गिरने लगा है। जिससे हमेशा छोटे बच्चों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस संबंध में नगर पंचायत समेत संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया गया। ताकि जर्जर भवन की मरम्मत हो सके किंतु कही से कोई सहयोग नही मिला। जिसकी वजह से भवन की हालत दिनोदिन जर्जर होती चली गई। भवन की ये हालत देख माता पिता के अंदर हमेशा बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती है। जिसकी वजह से अभिभावकों ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र से दूरी बनानी शुरू कर दी है।किसी अनहोनी की आशंका से वो अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से कतराने लगे है। जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होने लगी है।
बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि जब तक जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत नही हो जाता। वे अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से परहेज करेंगे।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र नगर पंचायत के प्रभाव क्षेत्र से बाहर का मामला है। देखना होगा कि नगर पंचायत के नियमावली में आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मत का उल्लेख है कि नही। अगर होगा तो नगर पंचायत प्राथमिकता से उस जर्जर भवन का मरम्मत करायेगी।