अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया। बजट मुख्य रुप से कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित छत्तीसगढ़ मॉडल में समाहित उद्देशियों को पूरा करने वाला रहा, जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया हैं। मुख्यमंत्री के बजट ब्रीफकेस में अम्बिकापुर के शहरी गोठान के चित्र की झलक दिखाई दी। इस बजट में जिले को कई नवीन सौगातें मिली हैं। जिसमें संभाग मुख्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण, नवीन मानसिक चिकित्सालय तथा ई-चिकित्सालय की स्थापना, किसान सुविधा केन्द्र की स्थापना तथा उदयपुर में एसडीएम कार्यालय भवन निर्माण शामिल है।
इसके साथ ही, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय हेतु सेटअप एवं भवन निर्माण तथा महारानीपुर, राजापुर एवं मंगारी में पशु औषधालय खुलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन। बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी किया गया है जिससे विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं में होली की दुगुनी खुशी छा गई।
बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6 हजार 500 से बढ़ाकर 10 हजार, सहायिकाओं का 3 हजार 250 से बढ़ाकर 5 हजार एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं का 4 हजार 500 से 7 हजार 500 रूपये कर दिया गया हैं। इसी प्रकार कोटवारों को सेवा भूमि के आधार पर पूर्व प्रचलित मानदेय की राशि 2 हजार 250 रूपये से को बढ़ाकर 3000 हजार रूपये, 3375 रूपये को बढ़ाकर 4500 रूपये, 4050 को बढ़ाकर 5500 रूपये एवं 4500 रूपये का बढ़ाकर 6000 रूपये प्रति माह होगा। ग्राम पटेल का मासिक मानदेय 2 हजार रूपये से बढ़ाकर 3000 रूपये, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने वाले रसोईयों को दी जा रही मानदेय की राशि 1500 को बढ़ाकर 1800 रूपये प्रतिमाह, विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भी 2500 रूपये से बढ़ाकर 2800 रूपये किया गया हैं। सभी तहसील कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु 2 करोड़ 20 लाख रूपये का प्रावधान किया गया हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार रूपये को बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया हैं। बेरोजगार युवाओं को 2500 प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
महापौर डॉ अजय तिर्की ने बजट के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के साथ-साथ हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकासमूलक बजट पेश किया हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विकास के साथ ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की पहल की गई हैं।