सरगुज़ा : महिला सरपंच की विवादित कार्यशैली से नाराज पंचों ने किया बगावत, अविश्वास प्रस्ताव लाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. विकास कार्यो की आड़ में फर्जी प्रस्ताव के जरिये सचिव से साँठगाँठ कर लाखो रुपये डकारने वाली महिला सरपंच के विरुद्ध पंचों ने बगावत कर दिया है। ग्राम पंचायत के बारह में से नव पंचों ने सरपंच के विरुद्ध बगावती तेवर अपनाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंप अविश्वास प्रस्ताव लाने की माँग की है।

उक्त मामला विकास खँड सीतापुर के ग्राम पंचायत भवराडाँड़ का जहाँ के पंचों ने महिला सरपंच मगंती उंजन के विरुद्ध विकास कार्यों की आड़ में फर्जी प्रस्ताव तैयार कर लाखो रुपये डकारने का आरोप लगा बगावती तेवर अपना लिया है। दरअसल मगंती उंजन ने जब से ग्राम पंचायत सरपंच के रूप में कार्यभार संभाला तब से उनकी कार्यशैली विवादित होती चली गई और उनका नाता विवादों से जुड़ गया।इन पर हमेशा से ये आरोप लगते रहे है कि ये बिना बैठक किये पंचों की सहमति बिना मनमानी उनका नाम डालकर प्रस्ताव पारित करती है और सचिव के मिलीभगत से सरकारी पैसा आहरण कर उसका दुरुपयोग करती है। पंचों द्वारा आय-व्यय का हिसाब माँगने पर उन्हें हिसाब देने के बजाए सरपंच उल्टे उनपर रौब झाड़ने लग जाती है। सरपंच ने बिना काम कराये मिट्टी मुरुम, नाली निर्माण, शौचालय निर्माण समेत अन्य विकास कार्यो के नाम पर सरकारी पैसों का जमकर दुरुपयोग किया है।

पंचों ने बताया कि कमीशन के चक्कर मे सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत में ठेकेदारी प्रथा का चलन शुरू करा दिया है जिसकी वजह से ग्राम पंचायत में बाहरी लोग हावी होने लगे है।इनके द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यो की गुणवत्ता काफी घटिया होती है जिसका विरोध करने पर सरपंच अभद्र व्यवहार करने लगती है। सरपंच के इस रवैये से आहत पंच एवं ग्रामीणों ने मु.का.अधिकारी जनपद पंचायत समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत कर सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से नाराज ग्राम पंचायत के बारह में से नौ पंचों ने सरपंच पर विकास कार्यो की आड़ में धांधली बरतने एवं शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगा एसडीएम को ज्ञापन सौंप अविश्वास प्रस्ताव लाने की माँग की है।

पंचों की माँग पर एसडीएम दीपिका नेताम ने तहसीलदार शशिकांत दुबे को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर मतदान केंद्र ग्राम पंचायत भवन भवराडाँड़ को नियत किया है जहाँ 13 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं गुप्त मतदान किया जायेगा।