अम्बिकापुर. राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 6 जून से 12 जून 2023 तक आयोजित होना है। इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ बालिका अंडर 19 के टीम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर स्कूल की छात्रा कु. अकांक्षा किस्पोट्टा का चयन हुआ।
इस चयन को लेकर राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि अकांक्षा किस्पोट्टा डुमरपारा, बतौली की रहने वाली ग्रामीण परिवेश कि बालिका है। स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणिपुर, अम्बिकापूर की छात्रा है, जो कन्या परिसर बालिका छात्रावास में रह कर पढ़ाई करती है और प्रति दिन छात्रावास से सुबह-शाम गांधी स्टेडियम बास्केटबाल ग्राउंड पर अभ्यास करती है।
अकांक्षा की अथक मेहनत और लगन से बास्केटबाल खेल में चयन होने पर शासकीय कन्या उ.मा.वि. मणिपुर के प्राचार्य एलपी गुप्ता ने बधाई दी और साथ ही संस्था के व्यायाम शिक्षक राजेश राणा व संस्था के सभी स्टाफ ने भी शुभकामनाएं दी।
Home Breaking News Ambikapur News: राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिल्ली के लिए अकांक्षा किस्पोट्टा का...