अम्बिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षा समारोह शनिवार 26 मार्च 2022 को प्रात:11:30 बजे से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर में आयोजित है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। दीक्षा भाषण मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष गिरीश पंकज देंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डा शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं महापौर डा अजय तिर्की होंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अतिथि होंगे।
पहले दीक्षा समारोह में वर्ष 2010 से 2020 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष में मेरिट में आने वाले 360 में से 232 छात्रों ने पंजीयन कराया है। पीएचडी के 76 में से 14 को उपाधि देनी थी। जिसमे से छह ने पंजीयन कराया है। दीक्षान्त समारोह में भित्तिकला के लिए स्व सुंदरी बाई व जैव विविधता के लिए वृक्षमित्र स्व ओपी अग्रवाल को मानद उपाधि राज्यपाल के हांथो प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर दीक्षांत शोभायात्रा, राष्ट्रगान, कुलगीत गान, दीक्षांत यात्रा प्रस्थान आदि कार्यक्रम होंगे।दीक्षा समारोह में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए गणवेश निर्धारित किया गया है। पुरुष पायजामा-कुर्ता, जैकेट व गमछा तथा महिलाएं कोसे की साड़ी व गमछा के साथ उपस्थित होंगे। विश्वविद्यालय सहित विद्यार्थी भी दीक्षा समारोह को लेकर उत्साहित है। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। आडियोरियम में सीमित स्थान होने के कारण पास में ही पंडाल में बैठक व्यवस्था की गई है। जहां एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। पहले इसका नाम सरगुजा विश्वविद्यालय था। पहला बैच 2010 पासआउट हुआ था।