अनिल उपाध्याय/सीतापुर- रंगों का त्यौहार होली की खुशियां एक परिवार के लिए तब मातम में बदल गया जब नशे में धुत युवक खाट में सोई तीन माह की बच्ची के सीने पर सवार हो गया। दूर बैठी खाना बना रही माँ गिड़गिड़ाती रही। लेकिन, नशे में धुत युवक टस से मस नहीं हुआ।वह बच्ची के सीने पर तब-तक बैठा रहा। जब-तक उस तीन माह की मासूम ने दम नही तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार, होली के दिन दोपहर एक बजे ग्राम गिरहुलडीह बैगापारा निवासी 30 वर्षीय गोपाल नागवंशी की पत्नी अपने तीन माह की बच्ची को खाट में सुलाकर खाना बना रही थी। उसी दौरान जरहापारा गिरहुलडीह निवासी 35 वर्षीय युवक जंगलु नागवंशी आ खुरेल नागवंशी नशे में धुत होकर वहाँ होली खेलने आया और खाट पर बैठने लगा। दूर बैठी खाना बना रही बच्ची की माँ ने खाट में बच्ची के सोने की बात कह युवक को खाट में बैठने से मना कर दी। माँ के मना करने के बाद भी नशे में धुत युवक जानबूझकर खाट में सोई बच्ची के सीने पर उछलकर बैठ गया। जिस दौरान यह घटना घटी उस दौरान घर के पुरुष सदस्य बाहर होली खेल रहे थे।
इस विषम परिस्थिति में दूर बैठी एक लाचार माँ युवक के समक्ष अपनी बेटी की दुहाई देती हुई गिड़गिड़ाती रही। लेकिन, युवक का दिल नही पसीजा और वो टस से मस हुए बिना बच्ची के सीने पर बैठा रहा। यह देख माँ से रहा नही गया और उसने अपनी बच्ची की जान बचाने पास रखी लकड़ी उठाई तब युवक वहाँ से भाग खड़ा हुआ। युवक के भागने के बाद माँ जब अपनी तीन माह की बेटी के पास आई तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। युवक द्वारा उछलकर बच्ची के सीने में बैठने के बाद दम घुटने की वजह से तीन माह की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया था। होली के दिन हुई इस घटना से माँ का रो रोकर हाल बेहाल हैं। वही पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में युवक को जेल भेज दिया हैं।