अम्बिकापुर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवती ने आज अम्बिकापुर मे एक चुनावी सभा को संबोधित किया. स्थानिय कलाकेन्द्र मैदान मे अपने बसपा और जेसीसी(जे) गठबंधन के लिए उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनो को अपने अंदाज मे पछाडने का प्रयास किया. इधर मायवाती की चुनावी सभा मे उनके गठबंधन के नेता अजीत जोगी तो मंच पर नजर नही आए . लेकिन उनके पुत्र अमित जोगी मंच और अविभाजित सरगुजा जिले के आठ विधानसभा मे गठबंधन के प्रत्याशी जरुर नजर आए. इस दौरान मायवती ने अपने भाषण की शुरुआत अपील से की. जिसमे उन्होने उपस्थित लोंगो से बसपा जेसीसी(जे) गठबंधन के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीताकर लाने की अपील की. और कहा कि इससे हम अपने गठबंधन अपने बलबूते सूबे मे सरकार बना सकते हैं. इस दौरान छत्तीसगढ मे अपने अस्तित्व को तलाश रहीं मायावती ने दोनो प्रमुख दलो के खिलाफ कुछ बडी बातें कही ।
18 के चुनावी अखाडे मे 18 बातें
- मायावती ने कहा जेसीसी(जे) अध्यक्ष अजित जोगी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना बेहद जरुरी बताया ।
- लोग सोंचते थे एमपी से अलग होकर बने राज्य छत्तीसगढ का विकास होगा लेकिन नही हुआ ।
- गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी और मेहनतकश लोंगो का कोई विकास नही हुआ ।
- देश और प्रदेश मे दलित आदिवासी विरोधी सरकार है. इसलिए गठबंधन की सरकार बनानी पडेगी ।
- देश और प्रदेश मे कांग्रेस भाजपा दोनो की सरकार देखी अब उनको आजमाने की जरूरत नहीं है ।
- आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कहा काफी प्रयास से आरक्षण की सुविधा मिली है उसे धीरे धीरे ख़त्म करने की कोशिश हो रही है।
- कांग्रेस और भाजपा दोनो की सरकारो ने आरक्षण का कोटा ही पूरा नही किया ।
- लोग मजबूरी में नक्सली बने हैं. इसकी वजह दलित आदिवासी विरोधी सरकार है ।
- छत्तीसगढ मे गठबंधन की सरकार बनी तो मजबूरी में नक्सली बने लोग वापस आएगें ।
- जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है नारे को चरितार्थ करते हुए यूपी मे भूमिहीन और बेरोजगोरो की तीन तीन एकड जमीन की योजना को हमारी सरकार ने अमली जामा पहनाया ।
- लडकी के जन्म होते ही उसके खाते मे एक लाख रुपए डालने की योजना की यूपी मे हमारी सरकार ने शुरुआत की।
- यूपी मे हमारी चार बार सरकार रही , लेकिन कभी घोषणा पत्र नही बनाया, क्योकि हम कहने से ज्याजा करने पर विश्वास रखते हैं ।
- यूपी मे हम जब पावर मे आए तो हमने गरीबो भूमिहीनो को दो कमरे का माकान बनाकर दिया ।
- कांग्रेस भाजपा के लोग घोषणा पत्र बना कर दावे वादे करते हैं. प्रलोभन देकर सरकार बनाते हैं, लेकिन कभी चुनावी वादों को पूरा नही किया।
- आप लोग बहुत लोग को आजमा चूके है इस बार बीएसपी और जेसीसी का गठबंधन बना है तो उनके प्रत्याशी को कामयाब बनाए तो गठबंधन की सरकार बनेगी ।
- जातिवादी, हीन भावना रखने वाली पार्टियो को अब और आजमाने की जरूरत नहीं है ।
- आप लोग अगर अपने बच्चो का बेहतर भविष्य , उत्थान, विकास और अपने पैरो पर खडा होना चाहते है तो उनको अब मत आजमाईए ।
- हमारी सरकार सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के आधार पर प्रदेश का विकास करेगी ।