सी.वी.रमन विश्वविद्याल का पर्चा लीक, प्रशासन और पुलिस ने मामले मे पाई सच्चाई……

अम्बिकापुर 

आज अम्बिकापुर मे तब हडकंप मच गया जब लोगो का ये पता चला कि पीजीडीसीए परीक्षा के पहले ही उसका पेपर लीक हो गया और खुले बाजार मे बिक रहा है। जानकारी के मुताबिक शहर की गांधीनगर पुलिस ने सहायक कलेक्टर अभीजीत सिंह की सूचना पर क्षेत्र के विश्वकर्मा फोटो काफी दुकान मे दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने वंहा से कुछ पेपर बरामद भी किए। लेकिन पेपर के मिलान के लिए गांधीनगर पुलिस ने मामला प्रशासन को सौंप दिया । इधर प्रशासन की ओर से एसडीएम ने पूरे मामले की जांच की , जांच के दौरान एसडीएम ने उक्त पर्चे को लेकर शहर के नगर पालिका स्कूल के परीक्षा केन्द्र मे बरामद पेपर और और परीक्षा के पेपर का मिलान किया। और मामले की सच्चाई सामने आ गई।

दरअसल आज सी वी रमन विश्वविद्यालय के अम्बिकापुर केन्द्र की पीजीडीसीए परीक्षा के लिए शहर मे कुछ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमे परीक्षा शुरु ही होने वाली थी, कि इतने मे गांधीनगर पुलिस ने प्रशासन के इशारे पर गांधीगनर इलाके के ही विश्वकर्मा फोटो कापी दुकान मे दबिश दी। जंहा से बरामद पर्चे को प्रशासनिक अधिकारी ने असल पर्चे से मिलान किया । तो ये सामने आया कि जिस ए सेट के पर्चे के लीक होने की खबर थी, वो मामला सही निकला। लिहाजा प्रशासन ने इस मामले को गंभीर मानते हुए मामले को विश्वविद्यालय प्रबंधन तक पंहुचाने पर विचार किया है। और फोटो काफी दुकान संचालक के बयान भी दर्ज कर लिया गया है।

इधर फोटो कापी दुकान संचालक की माने तो उसके सीवीरमन विश्विविद्यालय का पकडा गया लीक पर्चा गांधीनगर के रहने वाले एक शख्स ने ही उसे मुहैया कराया था। लिहाजा पूरा मामला अभी पुलिस और प्रशासन के इर्द गिर्द घूम रहा है। और जानकार सूत्रो के मुताबिक प्रशासन ने इस मामले को एक निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन का मामला मानते हुए, मामले की जानकारी प्रबंधन को देना ही उचित समझा है, जिसके बाद अब अगर सीवीरमन विश्वविद्यालय प्रबंधन चाहेगा, तो मामले पर एफआईआऱ दर्ज होगा ,नही तो मामला ठंडे बस्ते मे ही नजर आ रहा है।