संविलियन की धीमी गति पर सी ई ओ ने जताई नाराजगी…

अम्बिकापुर (सीतापुर: अनिल उपाध्याय) शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मियों का संविलियन को लेकर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्रगति कार्य का निरीक्षण करने पहुँची सी ई ओ जिला पंचायत नम्रता गाँधी ने काम मे हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि सोमवार को संविलियन का लिस्ट जारी होने है उससे पूर्व हर हाल में काम हो जाना चाहिये।इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत के दो लिपिकों को निलंबित करते हुये सी ई ओ एवं बी ई ओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
            शिक्षा विभाग में शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर जिला स्तर पर सोमवार को जारी होने वाली सूची से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने खँड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुँची सी ई ओ जिला पंचायत नम्रता गाँधी काम मे लेटलतीफी देख भड़क गई उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों पर इस काम में हो रही देरी के लिये नाराजगी जाहिर की।इस दौरान निरीक्षण करने आये अधिकारियों को निरीक्षण के दौरन के काफी खामियां मिली जिसमे सन 2011 में हुई सीधी भर्ती वाले कई शिक्षाकर्मियों को पदोन्नति का लाभ दे दिया गया ताकि उन्हें संविलियन का लाभ मिल जाये जबकि 1 जुलाई 2010 तक नियुक्त हुये शिक्षाकर्मियों को ही इसका लाभ मिलना है उसके बाद वालो को नही लेकिन यहाँ  सन 2011 में सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षाकर्मियों को लाभ पहुँचाने नियमो को ताक पर रख दिया गया।निरीक्षण के दौरान सी ई ओ जिला पंचायत ने अनुपस्थित पाये जाने पर जनपद पंचायत के लिपिक वर्ग 2 सत्यप्रकाश त्रिपाठी एवं जवाहरलाल वर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया तथा सी ई ओ एवं बी ई ओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर लेटलतीफी के मामले में जबाब तलब किया है।सी ई ओ जिला पंचायत के तेवर देख अधिकारी सकते में आ गये और आनन फानन में सभी कर्मचारियों को दस्तावेज संधारण के काम मे लगा दिया ताकि सोमवार को जारी होने वाली संविलियन की सूची से पहले काम पूरा हो जाये।निरीक्षण के दौरान एस डी एम अतुल सेटे तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी सी ई ओ जनपद पंचायत संजय सिंह बी ई ओ मिथिलेष सिंह सेंगर प्राचार्यगण पी एल भगत जे एल सिदार पटवारी नरेंद्र यादव हरिश्चंद्र सोनी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।