शुद्धिकरण का इतना ही शौक है तो कांग्रेसी इसकी शुरूआत अपने घर से करे : कमलभान

kamal bhan singh
kamal bhan singh

अम्बिकापुर

  • कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा जिला अध्यक्ष का पलटवार
  • मोदी मशाल प्रव्जलन के स्थान का कांग्रेसियो ने किया था शुद्दीकरण
  • शिवलिंग के स्थान पर मोदी मशाल जलाने का कांग्रेसियो ने लगाया था आरोप..

 

गांधी चौक स्थित खंडित देव स्थल पर कांग्रेस द्वारा कराये गये शुद्धिकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह ने कहा कि पूर्व से ही खंडित षिवलिंग  की आज तक चिन्ता न करने वाली कांग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनावों के सामने वोट आकर्षण की काली मानसिकता सामने आ गई है। भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता से घबराकर सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ साधने हेतु हिन्दु वोट बैंक को प्रभावित करने की लालसा के अतिरिक्त इस शुद्धिकरण का कोई और उद्देष्य नहीं था।

एक अल्पसंख्यक युवक की विक्षिप्तता का हवाला देकर इसी खंडित देव स्थल के खंडन के मामले को कांग्रेसियों ने दबाया तथा वोट बैंक के खेल में देव स्थल के लिए कुछ करना तो दूर, कोई हल्की आवाज तक नहीं उठाई। अचानक चुनाव को सामने देख बरसाती मेंढक की तरह कांग्रेसी अचानक टर्रटराने लगें हैं।
CONGRESS SUDHIKARAN

यदि शुद्धिकरण का इतना ही शौक है तो कांग्रेसियों को इसकी शुरूवात अपने घर से करनी चाहिए। देश में भ्रष्टाचार, घोटालों का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी कांग्रेस को अपनी ही घोटालेबाज नेताओं के लिए बुद्धि षुद्धि तथा कांग्रेस द्वारा देष को विष्व पटल पर अपनी दुष्कृत्यों से शर्मसार व कलंकित करने के उपरांत राष्ट्र शुद्धि भी करानी चाहिए। सरगुजा कांग्रेस के कई बड़े नेता भी निजी स्वार्थों की प्राप्ति के लिए समय-समय पर दल-बदल करते रहे हैं, उनकी भी बुद्धि चेतना की शुद्धि कांग्रेसियों को करानी चाहिए।
आज सारा देश प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र भाई मोदी को देखना चाहता है। लोगों की जबान पर ही नही, आत्मा में भी मोदी जी घुल गये हैं, जिससे कांग्रेसी पूरी तरह अपना संतुलन खो बैंठे हैं तथा जनता को गुमराह करने के तमाम ऊलजुलूल तरीके अपना रहें हैं।
भाजपा के मिषन 272 + के लक्ष्य में सरगुजा का भी अहम योगदान होगा, हम रिकार्ड मतों से सरगुजा लोकसभा तो जीतेंगें ही साथ ही साथ नरेन्द्र भाई मोदी को डाँ. रमन सिंह की अगुवाई में छत्तीसगढ़ की ग्यारह की ग्यारह सीटें भी देंगें। देश के इतिहास में नरेन्द्र मोदी के कद और लोकप्रियता वाला दूसरा कोई नेता नही हुआ।

देखिए मोदी मशाल को लेकर कांग्रेसियो ने कैसे जताया था विरोध https://fatafatnews.com/?p=6952