अम्बिकापुर
01 अप्रैल 2014
जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी श्री के.पी. दीक्षित द्वारा आज अम्बिकापुर विकासखण्ड में संचालित लोक षिक्षा केन्द्र थोर, केषवपुर एवं लब्जी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्री दीक्षित ने जिले के समस्त प्रेरकों को पूरे समय लोक शिक्षा केन्द्र में उपस्थित रहते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में बी.एल.ओ. से समन्वय स्थापित कर शत् प्रतिषत मतदान कराना सुनिष्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लोक षिक्षा केन्द्र थोर की महिला प्रेरक उर्वषी राजवाड़े अनुपस्थित पाई गई। श्री दीक्षित ने संबंधित प्रेरक का एक दिवस का मानदेय रोके जाने हेतु ब्लाॅक परियोजना अधिकारी को निर्देषित किया। साथ ही तीन दिवस के भीतर समाधानकारक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया। शेष लोक षिक्षा केन्द्र संचालित होना पाया गया। गौरतलब है कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत असाक्षरों को साक्षर किये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित लोक षिक्षा केन्द्रों की समय-समय पर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा मानिटरिंग किया जाता है।