अम्बिकापुर 27 मार्च 2014
- व्यय निगरानी दल गांव-गांव जाकर खर्चों पर निगरानी रखें-श्रीमती सैन
- कलेक्टर ने ली व्यय निगरानी एवं उड़नदस्ता दल की बैठक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में व्यय निगरानी दल, उडनदस्ता, स्थैतिक, वीडियो निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। ऐसे में आयोग द्वारा निर्धारित खर्च सीमा के भीतर चुनाव कराना व्यय निगरानी
दल की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निगरानी दल को गैर कानूनी खर्चों पर अंकुश लगाने के प्रयास में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी तथा गांव-गांव जाकर निगरानी करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध व्यय पर दल लगातार सभी गतिविधियों का वीडियो रिकार्डिंग करें। निगरानी दल को प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी से निर्वाचन शाखा को अवगत कराने भी कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उड़न दस्ता दल क्षेत्र में भ्रमण करते समय आदर्श आचरण संहिता का पालन कराना सुनिश्चित करें। श्रीमती सैन ने राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी द्वारा हाट बाजारों अथवा प्रचार स्थल में प्लास्टिक के झण्डे, बैनर एवं अन्य सामग्रियों पर कड़ी नजर रखने एवं जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को फ्लैक्सी का सशर्त उपयोग करने की अनुमति दी गई है। इसके तहत संबंधित दल अथवा प्रत्याशी के उपयोग के पश्चात उसे सावधानी से नष्ट करने की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि दल अपने साथ निर्धारित मूल्य सूची, सभी वाहनों की अनुज्ञा पत्र और स्वयं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने दलों को लाँगबुक मेंटेन करने के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरगुजा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के पश्चात व्ययों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उन्होंने बताया कि लोकसभा में प्रत्येक प्रत्याशियों को खर्च करने की अधिकतम सीमा तय की गई है। यह राशि 70 लाख रूपए निर्धारित की गई है। श्रीमती सैन ने वीडियो अनुश्रवण एवं निगरानी दल के कार्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह दल व्यय संवेदनशील पाँकिट का चिन्हांकन कर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने राजनैतिक दलों की रैली में प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों की वीडियो रिकार्डिंग करने एवं उनका परीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही काफिले में शामिल सभी वाहनों के प्रकार कम्पनी और उनका नम्बर दर्ज करने कहा है। प्रिन्टर्स के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी अनाधिकृत रूप से प्रकाशित प्रचार सामग्रियों पर कड़ी नजर रखें और नियमानुसार कार्रवाई करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नीलम नामदेव एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर, व्यय लेखा समिति के नियंत्रणकर्ता अधिकारी श्री लाजरूस मिंज, आयकर अधिकारी श्री नामदेव, वीडियो निगरानी एवं अनुश्रवण टीम के सदस्य उपस्थित थे।