नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मैच ब्याज क्लब ने जीता…

NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL MATCH
NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL MATCH

अम्बिकापुर

  • नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का निर्णायक फाईनल मैच

    NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL MATCH
    NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL MATCH
  •  कु. एकता सिरकर की आवाज मे राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के गान के साथ प्रारम्भ हुआ मैच
  • पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और दिग्गज भाजपा नेता रहे मौजूद
  • 30 जनवरी से 19 फरवरी तक चल मैच
  • 60 से अधिक टीमो ने लिया हिस्सा..

 

कु. एकता सिरकर की मधुर आवाज में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अनिल सिंह मेजर, संभागीय संगठन मंत्री विधान चन्द कर, भाजयुमो प्रदेषाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, कमलभान सिंह, अखिलेष सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, बाबुलाल गोयल, ललन प्रताप सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, कुमार सिंह, अम्बिकेष केशरी, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार बंसल, शैलेष , तजिन्दर सिंह बग्गा, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, श्रीमती सावित्री जायसवाल, मुनेश्वर राजवाडे़, विवेक दुबे, भाजयुमों सरगुजा की पुरी टीम तथा फाईनलिस्ट दोनों टीमों की मैदान पर उपस्थिति में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के गान के साथ मैच प्रारम्भ हुआ।

मुख्य अतिथि रामविचार नेताम ने नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की पुरी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL 5खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए। पुरे प्रदेष भर में इस प्रकार के आयोजन की परिकल्पना करने वाले भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष और उनकी पुरी टीम प्रशंसा व साधुवाद की पात्र है। क्रिकेट की इस खेल मे चाहे कोई भी टीम जीते लेकिन जीत हमेषा खेल की और खिलाड़ियों की ही होती है। यहां आने वाली तथा इस गरिमामय आयोजन में भागीदार बनने वाली सभी टीमें विजेता हैं। मैं सभी टीमों को तथा आयोजन समिति को पुनः बधाई देता हूं।

भाजपा जिलाध्यक्ष कमलभान सिंह ने कहा कि क्रिकेट का यह खेल देष भर के सभी गांवों और कस्बों में सबसे लोकप्रिय खेल है, बंधुओं खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए, इतने अच्छे आयोजन को देखकर मैं हार्दिक दिल से युवा मोर्चा को बधाई देता हूँ।

उपस्थित अतिथियों व विषाल जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि खेलों में अत्यंत ही लोकप्रिय क्रिकेट के इस खेल के सफल आयोजन की हकदार भाजयुमो सरगुजा की पुरी टीम है, सभी लोगों ने पुरी तंम्यता व लगन के साथ 64 टीमों के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी है। युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता निर्विवाद व लोकप्रिय सफल आयोजन हेतु बधाई के पात्र हैं।

फाईनल मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम ने टाँस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए ब्वाएज़ क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओव्हरो में संजीव मण्डल के शानदार अर्धषतक की बदौलत 169 रनों का विषाल लक्ष्य खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में नेषनल क्रिकेट क्लब की टीम 19वें ओव्हर मेंNARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL 7 121 रन बनाकर ही सिमट गई। नेशनल स्पोट्र्स क्लब की ओर से मनीष ने 27 रनों का योगदान किया तथा पुछल्ले बल्लेबाज गौहर ने भी बल्ले से 25 रन बनाए और नाबाद रहे।NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL MATCHने इस रोमांचक मैच को 47 रनो से अपने नाम कर लिया।

मैच के मैन आफ द मैच संजीव मण्डल रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण 58 रनों की पारी खेली। टुर्नामेंट में बल्ले से उत्कृष्ठ प्रदर्षन कर महज़ चार मैचों में ही 126 रन बनाने वाले विनायक शर्मा को बेस्ट बैट्समैन चुना गया। आँल राउंड प्रदर्षन कर गेंद के साथ-साथ बल्ले में भी जौहर दिखा, मैन आँफ द सिरीज की दौड़ में चल रहे हरपाल को बेस्ट बालर का खिताब मिला तथा पुरी प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्षन से बाकी सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सतीष मिश्रा मैन आँफ दी सिरीज चुने गये, जिन्होने बल्ले से चार मैचों में 83 रन बनाए तथा पुरी सिरीज में 16 विकेट भी चट्काए। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार स्टुडेंट एकेडमी को दिया गया तथा उत्कृष्ठ प्रदर्षन कर सबका दिल जीतने वाली हाँली क्राँस टाइगर्स की टीम को NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL4उत्कृष्ट प्रदर्षन का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अक्षय रहे, पुरे टुर्नामेंट मे बेहतरीन काँमेंन्ट्री से मन्त्रमुग्ध करने वाले शानु कष्यप को बेस्ट कामेंटेटर का पुरस्कार दिया गया। फाईनल मैच के निर्णायक अविनाष भट्टाचार्य व चन्द्रेंष नंदन झा को भी समिति की ओर से सम्मानित किया गया। कर्णप्रिय राष्ट्रगीत वन्देमातरम् की मधुर ध्वनि से पुरे मैदान को गुंजायमान करने वाली कु. एकता सिरकर तथा कु. वन्दिता सिंह को भी समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

विजेता ब्वाएज़ क्लब की पुरी टीम को तथा उपविजेता नेषनल स्पोट्र्स क्लब की पुरी टीम को नरेन्द्र मोदी जी की चमचमाती हुई ट्राफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अनिल सिंह मेजर, संभागीय संगठन मंत्री विधान चन्द कर, कमलभान सिंह, अखिलेष सोनी, भारत सिंह सिसोदिया, बाबुलाल गोयल द्वारा दी गई तथा क्रमषः विजेता तथा उपविजेता की पुरस्कार राषि क्रमषः 51,000/- व 31,000/- का चेक भाजयुमो प्रदेषाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव द्वारा प्रदान किया गया।NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL4
इस अवसर पर ललन प्रताप सिंह, अम्बिकेष केरी, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार बंसल, षैलेष तजिन्दर सिंह बग्गा, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, श्रीमती सावित्री जायसवाल, मुनेष्वर राजवाडे़, विवेक दुबे उपस्थित थे, सभी अतिथियों का समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संतोष दास, संजीत सिंह, विकास पाण्डेय,  विषाल गोस्वामी, दिपांकर गुप्ता, शंभू सोनी, दिव्यांषु केषरी, विष्वविजय सिंह तोमर, वेदांत तिवारी, शानु कष्यप, गोलू यादव, दिग्विजय सिंह, सोलु सिंह, राहुल गुप्ता सत्यम सोनी, मनोज सोनी, डाँक्टर, नितेष सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
NARENDRA MODI CUP CRICKET TOURNAMENT FINAL5