अम्बिकापुर
जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित डीएचए कप टूर्नामेंट में टायबल टाईगर की टीप सेमीफायनल में सूरजपुर टीम के साथ हुई आक्रामक मैच में पैनल्टी स्टोक द्वारा हार और जीत का फैसला किया गया और इसी के साथ टायबल टाईगर ने 6-3 से जीत दर्ज करते हुए डीएचए कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
डीएचए कप में सेमीफायनल की दौड़ में मुकाबला टायबल टाईगर और सूरजपुर टीम की बीच था, जिसकी शुरूआत टाँस व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर षालये जिला क्रिड़ा अधिकारी परमेन्द्र बहादुर सिंह ने की। आज का मैच हाँकी के नये नियमों के तहत् खेले गये। मैच के दौरान अतिथि के तौर पर उपिस्थत जिला क्रिड़ा अधिकारी परमेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को हाँकी के नये नियम की जानकारी देते हुए भविष्य में इसी नियम के तहत् खेल को आगे बढ़ाने की सिख दी। उन्होंने सभी को खेल भावना के खेलने का आग्रह किया। खेल के दौरान दोनों ही टीमें काफी आक्रामक नज़र आयी, किन्तु शुरूआती हाफ में ही टायबल टाईगर ने ग्राबीयल ने एक गोल कर बढ़त दिलाई। किन्तु हाँफ के बाद दोनों ही टीमों ने काफी संयमता से खेलते हुए अपने पक्ष को मजबूत रखा। खेल खत्म होने के 5 मिनट पूर्व ही सूरजपुर टीम से विनय तिर्की ने एक गोल कर दोनों ही टीम को बराबरी ला दिया। जब खेल की समय सीमा पुरी हुई तो दोनों ही टीमें बराबरी पर थी। किन्तु सेमीफायनल में जगह बनाने एक टीम को जीत सुनिष्चित करनी थी, इसके बाद पैनल्टी स्टोक द्वारा जीत व हार का फैसला किया गया। जिसमें टायबल टाईगर की टीम सूरजपुर पर भारी पड़ी और मैच को टायबल टाईगर ने 6-3 से जीत कर सेमीफायनल में अपनी जगह पक्की की।
इस अवसर पर जिला बाँस्केटबाल सचिव राजेष प्रताप सिंह, जिला हाँकी संघ पदाधिकारी राजू दीक्षित, आषीष वर्मा, राजेष उपाध्याय, फादर बेनेदिक, दीपक कुजूर, पी.पी. कुजूर, लवप्रताप सिंह, देवनाथ कूजूर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मैच एम्पायर अरविन्द बेक, उमेष कुमार, संदीप खलखो, प्रकाष तिग्गा थे।