बी.डी.के. मार्डन स्कूल में खेल एवं सांस्कृतिक पुरस्कार वितरण समारोह
अम्बिकापुर 12 फरवरी 2014
मनरेगा के लोकपाल श्री नागेन्द्र तिवारी ने कहा है कि जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का विशेष महत्व रहता है। आज के समय में खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी समाज और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। श्री तिवारी ने यह विचार बी.डी.के. मार्डन स्कूल के खेल एवं सांस्कृतिक पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत हुआ करती थी कि पढ़ोगे लिखोंगे तो बनोगे नवाब और खेलोंगे कूदोंगे तो बनोगे खराब’’ यह वर्तमान में अप्रासांगिक हो गई है। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को बधाई दी और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री अगस्टीना खलखो ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा, सांस्कृतिक खेलकूद, कम्प्यूटर, शिक्षा सहित अन्य गतिविधियां बच्चों की सीखाई जाती है। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने और उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित उप संचालक जनसम्पर्क श्री संतोष मौर्य ने कहा कि बच्चों को अपने समय का उपयोग धैर्य के साथ करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। निरन्तर विभिन्न विषयों का ज्ञान प्राप्त करते हुए खेलकूद सहित सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए। इससे स्वस्थ तन मन के साथ बेहतर व्यक्तित्व का विकास होगा।
समारोह में विद्यार्थियों को शील्ड, प्रमाण पत्र सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य श्रीमती श्वेता कनौजिया ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन राखी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री अरविन्द कनौजिया, स्कूल की शिक्षिकाएं श्रीमती अनिता सिंह, कु. शुकराना परवीन, गायत्री विश्वकर्ता, रूखसार बानो, रूही परवीन, निशा खान, भावना भदौरिया, नगमा परवीन, आरती अग्रवाल, शालू गुप्ता द्वारा समारोह में सराहनीय योगदान दिया गया।