जिले के 67 मतदान केन्द्र नक्सल और राजनैतिक संवेदनशील,, मतदान के लिए सीआरपीएफ होगी तैनात

सरगुजा(अम्बिकापुर)

  • सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियो की हुई बैठक
  • लोकसभा चुनाव के लिए एसपी ने दिए विशेष दिशा निर्देश जारी
  • जिले के 67 संवेदनशील मतदान केन्द्रो मे तैनात होगी सीआरपीएफ
  • अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश

 

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु दिनांक 28.3.14 को पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लिया गया। बैठक में जिलान्तर्गत नक्सल तथा राजनैतिक दृष्टि से कुल 67 मतदान केन्द्र को संवेदनशील के रूप में शिनाख्त की गई। उन संवेदनशील मतदान केन्द्रों में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार केन्द्रीय पुलिस बल, माइक्रो अब्जर्वर एवं आवश्यकतानुसार विडियो ग्राफी की जाएगी। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करने हेतु क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के शिनाख्त करके उनके विरूद्ध में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पूर्व से थाने में उपलब्ध गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश के उपर सख्ती से निगरानी रखकर आवश्यकतानुसार उक्त सूचियों में नया नाम SP MEETING 2जोड़कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने में प्राप्त समंस एवं वारंट को शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करें तथा अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
24 अप्रैल 2014 को चुनाव संबंधी कर्तव्य पर तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को भी डाक मत पत्र या निर्वाचन प्रमाण पत्र के माध्यम से अपना मताधिकार का उपयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दी गई। आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने तथा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर, डीजे सिस्टम को कालाहल अधिनियम के तहत जप्त  करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर निर्देश का सख्ती से पालन करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक सरगुजा, नगर पुलिस  अधीक्षक अंबिकापुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे।