विशेष संवादाता मनीष सोनी की रिपोर्ट..
अम्बिकापुर
अंबिकापुर के एक रिक्शा चालक के 7 वर्षीय मृतक और लगभग महीने भर पहले दफनाये हुए पुत्र आयुष कुशवाहा कि मौत अब उसे रहस्य लग रहा है जिसके बाद मृतक के पिता ने अपने पुत्र कि मौत के जांच के लिए दोबारा शव को निकलवाकर पोस्टमार्ट्म करने कि मांग कि है ,
अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला एक रिक्शा चालक अजय कुशवाहा जिसके 7 साल के मासूम पुत्र कि मृत्यु पिछले माह 28 तारीख को पड़ोस के ही पानी टंकी में डूबने से हो गयी थी ,चिकित्स्कों द्वारा मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम भी किया गया था , जिसके बाद उसे दफ़न भी कर दिया
गया। पर बच्चे के अचानक और घटना के समय कि स्थिति को याद करके अब महीने भर बाद उसे ऐसा लग रहा है कि उसके बच्चे कि मृत्यु साधारण नहीं थी बल्कि उसे किसी ने मारा है। और अपने बच्चे के कातिलों और मौत कि वजहों को समझने के लिए इसने फिर से अपने दफनाये हुए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने प्रशासन से गुहार लगायी थी जिसके बाद एस डी एम् के अनुमति के बाद पुलिस के टीम के सामने फिर से पोस्ट मार्टम किया गया।
7 वर्षीय आयुष चाहे जिन भी कारणो से इस दुनिया से दूर चला गया पर पिता की तकलीफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज महीने भर बाद भी इस पिता को अपने बच्चे कि असमय मौत ने झकझोर कर रख दिया ,पुलिस ने भी इस मामले में अपना सहयोग दिया और पीड़ित के बच्चे का दोबारा पोस्ट मार्टम कराया। फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं आ सका है और मामले कि जाँच एक बार फिर पुलिस ने शुरू कर दी है।
एक मासूम बच्चे कि मौत और महीने भर में फिर से पोस्टमार्टम से भले ही कुछ सार्थक परिणाम न निकले पर एक पिता का अपने मासूम बच्चे के प्रति दर्द का यह एक उदाहरण है। उम्मीद है जल्द ही मामले का सच सबके सामने आ जायेगा।