सरगुजा(अम्बिकापुर)
कलेक्टर ने लखनपुर दौरे में तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कोर्ट, कानूनगो, नकल शाखा एवं शिकायत शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित दस्तावेजों का बारिकी से अवलोकन किया तथा कर्मचारियों से सभी दस्तावेजों को अद्यतन कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को राजस्व संबंधी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन रखने तथा उनके स्वत्वों का समय पर भुगतान करने निर्देशित किया है। कलेेक्टर ने कर्मचारियों से लोगों को समय पर जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के अनेक कार्य राजस्व से जुड़े होते है, अतएव उनके सभी कार्य समय पर हो जाएं-यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसील परिसर में शेड लगाने तथा पेड़ लगाने कहा है।