एक माह तक रही रात्रिकालीन वशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की धूम

AMBIKAPUR VASI MEMORIAL NIGHT CRICKET TUNAMENT 2
AMBIKAPUR VASI MEMORIAL NIGHT CRICKET TUNAMENT 2

अम्बिकापुर

 

पिछले माह से नगर के गांधी स्टेडियम में चल रहे स्व. वशी मेमोरियल रात्रिकालिन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग समापन देर रात फ्रेण्डस इलेवन अजिरमा के जीत के साथ सम्पन्न हुआ। विजेता टीम फ्रेण्डस इलेवन अजिरमा को 51 हजार नगद व ट्राफी दिया गया। फाईनल मैच का रोमांच देखते ही बनता था, आखिरी ओवरों में बाॅल व रन लगातार साथ रहने के कारण रात 12 बजे तक सैकड़ों की तादाद में लोग गांधी स्टेडियम में जमे रहे।

 

 

7 मई से प्रारंभ हुई स्व. वशी ममोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें बिलासपुर, बिजुरी, कोतमा, भटगांव, बलरामपुर, सलका, उदयपुर, अम्बिकापुर, अजिरमा, विश्रामपुर सहित कई टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। खेल के शुरूआती दौर से ही सभी टीमों को पछाड़ कर लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में बिलासपुर की टीम को हराकर फाईनल में पहुंची फे्रण्डस इलेवन अजिरमा की टीम ने फाईनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वशी मेमोरियल की टीम को 4 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की। इसके पूर्व फाईनल AMBIKAPUR VASI MEMORIAL NIGHT CRICKET TUNAMENT 1मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव व कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर व विशिष्ट अतिथि अमरजीत भगत विधायक सीतापुर व चिंतामणी महाराज विधायक लुण्ड्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। सायं 7 बजे से शुरू हुई यह मैच लगातार 12 बजे तक अपने चरम सीमा पर रही, सैकड़ों की संख्या में दर्शक अंतिम तक खेल मैदान में जमे रहे। टाॅस जीत कर पहले फिल्डिंग का फैसला फ्रेण्डस इलेवन अजिरमा के लिये अच्छी रही और उन्होंने निर्धारित 15 ओवर के मैच में वशी मेमोरियल की टीम को 82 रन पर रोक दिया। अपने सभी विकेट गवां कर क्षेत्ररक्षण के लिये उतरी वशी मेमोरियल की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आ रही थी, जिसका शुरूआती फायदा फे्रण्डस इलेवन अजिरमा ने उठाया किन्तु कुछ ओवरों के बाद वशी मेमोरियल ने मैच का रूख बदलते हुए मैच को बराबरी तक ला दिया जो कि अंतिम समय तक दोनों ही टीमों व दर्शकों के बीच असमंजस की स्थिति में थी कि आखिर मैच किसके नाम होगा, किन्तु अंतिम के दो ओवरों में फे्रण्डस इलेवन के खिलाड़ियों लगातार तीन छक्के लगाकर मैच को अपने नाम कर लिया। फे्रण्डस इलेवन की टीम ने 6 विकेट गवांकर एक ओवर शेष रहते यह मैच 4 विकेट से जीत कर स्व. वशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी, जिसे अतिथियों द्वारा 51 हजार रूपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, उप विजेता टीम वशी मेमोरियल को 25 हजार रूपये नगद व ट्राफी दिया गया।
समापन मैच के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट के मैदान में आते ही मन में वह पुराना खिलाड़ी लौट आता है, जो कि काॅलेज के जमाने में खेल के मैदान में बैट व बाॅल लिये दौड़ता था, उन्होंने अनिल सिंह मेजर की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजनीति में आने के पूर्व भी वे दूसरे टीम से विपक्षी खिलाड़ी के रूप में मेरे सामने बैट्समैन के रूप में होते थे और में बाॅलर के रूप में होता था और खेल के समय से ही आपसी भाईचारा व खेल भावना आज भी बरकरार है कि राजनीति में भी दोनों विपक्षी टीम के ही हिस्सा हैं। श्री सिंहदेव ने खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने और खेल को हमेशा आगे बढ़ाने की अपील खिलाड़ियों तथा आयोजन समिति से की। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर ने कहा कि खेल हमेशा सरहदों को जोड़ने का कार्य करता है, दुश्मनी खेल में कभी नहीं होती हार-जीत लगी रहती है, लेकिन इससे सबक मिलती है कि हमने कहां पर गलती कि और उसे सुधार कर कैसे अगले मैच में अपने आप को श्रेष्ठ साबित करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजन समिति के संयोजक नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शफी अहमद ने कहा कि अविभाजित सरगुजा जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यहां पर हर खेल में श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, केवल उन्हें निखारने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि आयोजन समिति आगे भी ऐसे आयोजन करती रहेगी। उन्होंने खेल को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जब भी जिस भी व्यक्ति से जो सहयोग मांगा चाहे वह जनप्रतिनिधि हो, खिलाड़ी हो, खेल क्लब हो अथवा प्रशासन व आमजन सभी ने आगे बढ़ कर इस आयोजन को सफल बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाई। इसके लिये आयोजन समिति सभी सहयोगियों की आभारी है।

AMBIKAPUR VASI MEMORIAL NIGHT CRICKET TUNAMENT 3

खेल को सफल बनाने में अदानी समुह द्वारा विजेता टीम को 51 हजार रूपये, प्रिज्म सिमेंट द्वारा उप विजेता टीम को 25 हजार रूपये एवं अन्य लोगों में राजेश मलिक गुड्डू, सरोज साहू, प्रकाश साहू, जय शंकर, दानिश रफिक, पापुलर ग्रुप, जर्नादन त्रिपाठी सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान यूएस सिंहदेव, ओमप्रकाश अग्रवाल, बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, भीष्म सिंह, एचएस जायसवाल, अनिल सिंह बट्ठर, राजू बाबरा, आलोक दुबे, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, विध्येश्वर शरण सिंहदेव, हेमंत सिन्हा, प्रेमचंद अग्रवाल, प्रविण गुप्ता, रविन्द्र गुप्त भारती, संतोष सिंह, सत्येन्द्र तिवारी, रसीद अंसारी, रौशन अग्रवाल विवेक दुबे, मंजूषा भगत, दीपक गर्ग, माया मिश्रा, सावित्रि जायसवाल, संध्या रवानी, सरिता पाण्डेय, सुरेन्द्र चैधरी, नुरूल अमिन सिद्दीकी, प्रमोद चैधरी, इन्द्रजीत सिंह धंजल, मो. इस्लाम, राकेश गुप्ता, दीनू सोनी, मदन जायसवाल, नसीम, राजू अग्रवाल, आशीष वर्मा, शैलेन्द्र सिंहदेव, अनुपम फिलिप, मनोज गुप्ता,इआलोक सिंह, विष्णु सिंहदेव, दीपक मिश्रा, अरविन्द पाण्डेय सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के जमील अहमद, मेराज अंसारी, महताब आलम, अब्दुल रब, नसीम(नेपाली) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन नरेन्द्र सिंह टूटेजा निटू ने किया।

खेल के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी वशी मेमोरियल समिमि के द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैन आॅफ दी सीरिज unnamed (1)स्टूडेंट अकादमी के बालचंद को, बेस्ट बाॅलर वशी मेमोरियल के मोन्टी को, बेस्ट कैच के लिये वशी मेमोरियल के सद्दाम को, हैट्रीक के लिये सन साईन इलेवन के विशाल को दिया गया। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य विधाओं के लिये वशी मेमोरियल के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

फाईनल मैच के दौरान सरगुजा में शूट हो रही हिन्दी फिल्म लाईफ में ट्विस्ट की भी शूटिंग हुई साथ ही पुरे मैच के दौरान खेल मैदान में लाईफ में ट्विस्ट के समस्त कलाकार खेल मैदान में मैच का आनंद उठाते रहे। इस दौरान निर्देशक दिनेश सोनी ने वशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के बैनर तले लाईफ में ट्विस्ट फिल्म के लिये फिल्म के भाग में क्रिकेट खेल के कई हिस्सों को शूट किया जो कि फिल्म में प्रदर्शित की जायेगी।

पुरस्कार वितरण के पूर्व अतिथियों सहित खेल मैदान में एकत्र समस्त खिलाड़ी व आमजनों ने केन्द्रीय मंत्री गोपी नाथ मुण्डे के सड़क दुर्घटना में मौत पर श्रद्धांजलि दी गई।