रामगढ़ महोत्सव का आयोजन 13 और 14 जून को….

SURGUJA RAMGARH
SURGUJA RAMGARH
अम्बिकापुर 6 जून 2014
  • ‘‘मेघदूतम्’’ की रचना स्थली के रूप में प्रसिद्ध है रामगढ़ 
  • कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 
सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड के रामगढ़ में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 13 और 14 जून को होगा। पहले दिन शोध संगोष्ठी और दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन  की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. की उपस्थिति में 5 जून को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पुरातत्व संघ, साहित्यकार, गणमान्य नागरिक और इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले व्यक्तियों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों के सुझावों के अनुरूप समयावधि के अभाव को देखते हुए आयोजन को गरिमामय पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
विश्व की प्राचीनतम् शैल नाट्यशाला और महाकवि कालीदास की अमर कृति ‘‘मेघदूतम्’’ की रचना स्थली के रूप में प्रसिद्ध रामगढ़ में ‘‘आषाढ़स्य प्रथम दिवसे’’ के उपलक्ष्य में महोत्सव का आयोजन होता रहा है। राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 13 जून को हो इसके लिए ई-लाइब्रेरी एवं सरस्वती शिशु मंदि के सभाकक्ष में आयोजन हेतु जो उपर्युक्त हो चयन करने कमेटी को जिम्मेदारी सौंपा गया। इतिहासकार, साहित्यकार, पुरातत्वविद् और अन्य विद्वतजन अपने शोध का वाचन करेंगे। संगोष्ठी का विषय साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व एवं सरगुजा से संबंधित विषय के संदर्भ में होगा। RAMGARH MEETING
बैठक में रामगढ़ महोत्सव को भव्य एवं गरिमापूर्ण आयोजन हेतु क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कर सभी वर्ग के लोगों को इसमें जोड़ने एवं रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला से संबंधित दुर्लभ छाया चित्रों की प्रदर्शनी ई-लाइब्ररी भवन में कर इसका व्यापक प्रचार करने का दायित्व सौंपा गया है। रामगढ़ के समक्ष स्थानीय एवं राज्य के विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। ई-लाइब्रेरी भवन में कर दूसरा व्यापक प्रचार-प्रसार करने का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में रामगढ़ महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन महोत्सव में आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था, कार्यक्रम के अतिथि, आमत्रण पत्र की छपाई, पेयजल की व्यवस्था तथा विद्युत एवं अतिथियों के आगमन के व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार एवं एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार नगर पालिका निगम को रामगढ़ महोत्सव एवं शैलचित्र गुफा से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिग्स लगाने तथा पुरातत्व विभाग के अधिकारी को रामगढ़ महोत्सव के अवसर पर चयनित शोध का संग्रहित कर समिति को प्रकाशित करने के लिए उपलब्ध कराने कहा गया।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री मोहम्मद शाहिद, अपर कलेक्टर एवं रामगढ़ महोत्सव के नोडल अधिकारी रामगढ़ महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य, साहित्यकार, गणमान्य नागरिक, निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।