आईजी ,एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी मे हुआ पंचायत खेलो का समापन..

अम्बिकापुर 
  • जिला स्तरीय पायका खेल सम्पन्न
  • सतत् प्रयास से ही अच्छा खिलड़ी बनता है: आई.जी
आप जिस खेल में जिला स्तरीय पाइका खेल में विजयी हुए हैं, उस खेल में आगे तक पहॅुचना है, तो सतत रूप से प्रयास करते रहने की आवश्यकता होती है और सतत् प्रयास से  ही एक अच्छा खिलड़ी बनता है। उक्ताश्य के विचार सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे.लांगकुमरे ने जिला स्तरीय पाइका खेल समापन समारोह में व्यक्त किया। कार्यक्रम अंत में मार्शलआर्ठ का प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ।
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. काॅजेल) के मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय पाइका खेल प्रतियोगिता 13 मई को सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय पाइका खेल प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के आईजी श्री लांगकुमेर ने पाइका खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामना दी। उन्हांेने कहा कि भारत देश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुपर पावर बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को विदेश में भी खेल सीखने का मौका मिले तो जरूर जाना चाहिए। विदेश में रहकर अच्छे खेल कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। विदेश में रहने के लिए वहां की भाषा की जानकारी होना जरूरी होता है। उन्होंने आगे कहा कि आप जिस खेल में यहां विजयी हुए हैं। उस खेल को आगे भी निरन्तर प्रयास करने की आवश्यकता है।
समापन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने पाइका खेल में शामिल हुए सभी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने कहा कि पाइका खेल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं की खेल प्रतिभा उभारने के लिए आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को शिखर तक पहॅचाना है, तो निरन्तर प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज ने कहा कि बच्चो में खेल प्रतिभा छिपी रहती है, उस खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पाइका खेल का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय पाइका खेल में सरगुजा जिले के सभी विकासखण्डों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडि़यों ने हिस्सा लेकर अपना उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। इस अवसर पर आई.जी श्री लांगकुमरे, एसपी श्री सुन्दरराज एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. त्रिपाठी के हाथों विजेता खिलाडि़यो को पुरस्कृत किया गया। PANCHYAT GAMES 1
जिला स्तरीय पाइका खेल के 100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार उदयपुर विकासखण्ड की पुष्पारानी, द्वितीय कु. सबिता एवं तृतीय अम्बिकपुर विकासखण्ड की प्रियका मिंज को दिया गया। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम बतौली के चन्द्रकान्त, द्वितीय सीतापुर के आशुतोष एवं मैनपाट के निरंजन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। 200 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में प्रथम उदयपुर की रीना सिह, द्वितीय पुष्पारानी एवं तृतीय सीतापुर की अन्जू केरकेट्टा तथा बालक वर्ग में बतौली के चन्द्रकान्त प्रथम, ओम प्रकाश लकड़ा द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वाल कुमार को दिया गया।, 400 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में अम्बिकापुर की लक्ष्मी प्रथम, लुण्ड्रा की खुसबू पैंकरा द्वितीय एवं मैनपाट की रीतू यादव तृतीय, बालक वर्ग में बतौली के चन्द्रकान्त प्रथम, सीतापुर के जयपाल द्वितीय एवं बतौली के ओमप्रकाश तृतीय, 800 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में उदयपुर की प्रियंका एक्का प्रथम, मानमती द्वितीय एवं मैनपाट के सुष्मा तिग्गा तृतीय, बालक वर्ग में मैनपाट के आशुतोष सिंह प्रथम, बतौली के चन्द्रकान्त द्वितीय एवं प्रियांकेश सिंह तृतीय, 1500 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में मैनपाट की रीतू यादव प्रथम, उदयपुर की पुष्पा रानी द्वितीय एवं कल्पना पैंकरा तृतीय तथा बालक वर्ग में अम्बिकापुर के नीलभूषण प्रथम, मैनपाट के आशुतोष सिंह द्वितीय एवं उदयपुर के ओम प्रकाश को तृतीय पुरस्कार दिया गया। ऊंची कूद के बालक वर्ग में सीतापुर की मनीषा बेक प्रथम, उदयपुर की प्रियंका द्वितीय एवं रीतू तिर्की तृतीय तथा बालक वर्ग में मैनपाट के निरंजन प्रथम, उदयपुर के सोनू द्वितीय एवं मैनपाट के इसहाक को तृतीय पुरस्कार दिया गया। लम्बी कूद के बालिका वर्ग में अम्बिकापुर की लक्षमी प्रथम, सीतापुर की मनीषा बेक द्वितीय एवं अम्बिकपुर की विनीता तृतीय तथा बालक वर्ग में बतौली के चन्द्रकांत प्रथम, लुण्ड्रा के सुहेल द्वितीय, मैनपाट के इसहाक तिर्की तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक के बालिका वर्ग में अम्बिकापुर की प्रियंका प्रथम, मैनपाट की किरण वनवासी द्वितीय एवं उदयपुर की ममता दास तृतीय तथा बालका वर्ग में सीतापुर के आशुतोष प्रथम, लखनपुर के चन्द्रजीत राजवाड़े द्वितीय एवं नान सिंह पैंकरा तृतीय स्थान पर रहे। तवा फें के बालिका वर्ग में सीतापुर की सीमा खलखो प्रथम, अम्बिकापुर की ज्योति एक्का द्वितीय एवं उदयपुर की ममता दास तृतीय तथा बालक वर्ग में बतौली के ओम प्रकाश प्रथम, लखनपुर के नान सिंह पैकरा द्वितीय एवं इन्द्रजीत राजवाड़े तृतीय स्थान पर रहे। हैण्ड बाल में के बालिका एवं बालक वर्ग में अम्बिकापुर विकासखण्ड विजेता तथा मैनपाट उप विजेता रहे। व्हालीबाॅल के बालिका वर्ग में उदयपुर विजेता एवं सीतापुर उप विजेता तथा बालक वर्ग में बतौली विजेता तथा लखनपुर उप विजेता रहा। इसी प्रकार कबड्डी, खो-खो, फुटबाल एवं कुश्ती प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण किए गए।