अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत की रिपोर्ट) स्थानीय उदयपुर बस स्टैंड में झोपड़ी बनाकर होटल व्यवसाय का कार्य करने वाले 35 वर्षीय नौजवान युवक सुंदर की मौत अवैध कोयला निकालने के दौरान चट्टान गिर जाने से दबकर मौत हो गई। घटना उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बेल ढाब की है।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के बेलढाब के हथफोड़ नाला के बगल में ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से छोटे-छोटे 2 से 5 मीटर के गड्ढे बनाकर कोयला निकालने का काम किया जाता है । जहाँ दुर्घटना हुई है उस जगह पर पांच से सात गड्ढे बने है जिसमे लगभग हर रोज दर्जनों लोग कोयला निकालने का काम करते है। इसकी कालाबाजारी करने वालों द्वारा उदयपुर और आसपास में संचालित होटल और ढाबों में इसे खपाया जाता है।
ऐसा नहीं है कि इन अवैध कोयला खदानों के बारे में पुलिस और प्रशासन के लोगों को जानकारी ना हो जानकारी होने के बाद भी अवैध कोयला के कारोबारियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।