अम्बिकापुर 02 मई 2014
- निःशक्तजनों हेतु शिविर का आयोजन
- 130 हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन के निर्देशानुसार पंचायत एवं समाज कल्याण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में निःशक्तजनों हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के सभी जनपदों- अम्बिकापुर, सीतापुर, लखनपुर, बतौली, मैनपाट, लुण्ड्रा एवं उदयपुर के निःशक्तजन उपस्थित हुए। संबंधित चिकित्सकों द्वारा शिविर में अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक विकलांग, बहुविकलांग का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में जिले के पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री जे.पी. सिंह एवं जनपद पंचायत के सभी पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक उपस्थित थे। शिविर में कुल 285 निःशक्तजन उपस्थित हुए। 23 श्रवण यंत्र, 4 बैशाखी, 7 ट्रायसायकल, 22 व्हील चेयर, 4 वाकिंग स्टिक एवं 72 चिकित्सा प्रमाण पत्र तैयार किया गया। इस प्रकार 130 हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किया गया एवं 44 हितग्राहियों का कृत्रिम अंग उपकरणों के लिए मापन किया गया। कुल 202 निःशक्तजनों को लाभान्वित किया गया।