प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
टी.एफ.सी. की बैठक अब 3 फरवरी को
अम्बिकापुर 29 जनवरी 2014
कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक अब 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित है। बैठक में योजनान्तर्गत हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों को समिति के अनुमोदन पश्चात् संबंधित बैंक शाखाओं को स्वीकृति एवं वितरण हेतु अग्रेषित किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने समिति के सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा कार्यभार ग्रहण
अम्बिकापुर 29 जनवरी 2014
छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार श्री वाय. के. गोपाल द्वारा 28 जनवरी को कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) संभाग अम्बिकापुर में कार्यभार ग्रहण किया गया। उन्हांेने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके नाम से पत्र व्यवहार करने का आग्रह किया है।
पेयजल स्त्रोतों के रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण 4 फरवरी को
अम्बिकापुर 29 जनवरी 2014
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जल गुणवत्ता अनुश्रवण एवं निगरानी तथा पेयजल स्त्रोतों के रखरखाव पर खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 4 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे लखनपुर के जनपद कार्यालय सभाकक्ष मंे आयोजित है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी सरपंच एवं सचिवों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आग्रह किया है।