अम्बिकापुर : गर्भवती महिला के अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश..

सरगुजा(अम्बिकापुर)

 

  • तीन माह पूर्व हुआ 21 वर्षीय युवती की हत्या का खुलासा
  • अंधे कत्ल के पर्दाफाश करने मे क्राईम ब्रांच अम्बिकापुर की अहम भूमिका
  • काल डिटेल के आधार पर आरोपी का क्राईम ब्रांच ने पकडा
  • तो युवती की शिनाख्तगी मे गांधीनगर पुलिस की अहम भूमिका
  • हत्या के समय युवती की गर्भ मे था,, तीन माह का भ्रूण
 8 फरवरी 2014 की तडके सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे बकिरमा गांव के एक जले हुए पैरावट मे मिले युवती के शव की,,  गांधीनगर पुलिस ने पहचान भी कर लिया है और हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल युवकी का शव पैरावट मे जल कर इतना खराब हो गया था कि पहले तो उसकी शिनाख्त करना पुलिस के लिए चुनौती थी,,तो दूसरी तरफ महिला के पोस्टमार्डम मे उसके गर्भवती होने के कारण पुलिस पूरे मामले की जांच हत्या के मामला दर्ज कर रही थी।
इधर तकरीबन तीन महीने से चल रही जांच पडताल मे क्षेत्र की गांधीनगर पुलिस और क्राईम ब्रांच पुलिस ने 150 से अधिक युवक युवतियो से मामले के संबध मे पूछताछ की ,, लेकिन इसी दरमियान पुलिस को पडोसी जिले के विजयनगर चौकी क्षेत्र के सेन्दूर गांव की 21 वर्षीाय देवन्ती के गुमशुदगी की DEVANTIसूचना मिली , लिहाजा इश मामले मे पुलिस ने गुमशुदा देवन्ती की सहेली से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अक्सर अम्बिकापुर मे रहने वाले अपने प्रेमी से मोबाईल पर बात चीत किया करती थी, लिहाजा पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर कारवाही शुरु कि परत दर परत मामले का खुलासा हुआ, जिसमे पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबना तक पंहुच गए।
गांधीनगर पुलिस ने मामले मे संदिग्ध दीपक सरदार उर्फ नरेन्द्र सिंह को हिरासत मे लिया । जो मृतका का प्रेमी था, और मूलत उत्तरप्रदेश का रहने वाला था और AROPIअंबिकापुर मे रहकर निजी काम किया करता था। इधर पुलिसिया पूछताछ मे आरोपी दीपक सरदार ने अपने जुल्म को कबूल लिया है , आरोपी के मुताबिक मृतका से संबध के बाद उसके गर्भ मे बच्चा आ गया था, और देवन्ती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी ,लिहाजा उसने 8 फरवरी को शहर से लगे साड बाड मंदिर के पास जंगल मे उसकी गला दबा कर हत्या कर दी, बाद मे साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पास के बकिरमा गांव की एक पैरावट मे उसके शव को फेंक कर उसको आग के हवाले कर दिया ।
 फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने आरोपी दीपक सरदार उर्फ नरेन्द्र सिंह के खिलाफ हत्या का नाम जद्द मामला दर्ज कर लिया है। जिसके पुलिस शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।