सरगुजा
जिले की अमेरा एसईसीएल खदान से पिछले एक महीने से कोयला की तस्करी इस कदर बढी है, कि कोयला माफिया खदान के अंदर से भी कोयला चोरी करवाने मे गुरेज नही कर रहे है । कोयला चोरी की चर्चाओ के बीच कल इस बात का खुलासा उस वक्त हुई , जब कोयला से भरे 10 चक्का ट्रक का ड्रायवर कोयला भर कर भागने की फिराक मे था,, तभी ग्रामीणो और चौकीदारो की निशानदेही पर पुलिस ने कोयला लोड ट्रक को बरामद किया ।
जानकारी के मुताबिक कोयला का अवैध कारोबार पुलिस और एसईसीएल के अधिकारियो की सह पर चल रहा है, और शायद यही वजह है कि ट्रक को पुलिस ने दबाव मे जप्त तो कर लिया है, लेकिन ट्रक मालिक या फिर कोयले की तस्करी करने वाले आरोपी शख्स का नाम अभी तक पता नही चला है।
सरगुजा जिले की एक मात्र कोयला खदान अब जिले के कोल माफियाओ के लिए चारागाह बनती जा रही है। चर्चा तो यंहा तक कि शहर के कुछ तजुर्बेकार सफेदपोश नेता इस काम को फिर से शुरु कर चुके है। ऐसे मे इस बात को भी नजरअंदाज करना गलत होगा कि इसमे पुलिस के कुछ अधिकारी और एसईसीएल प्रबंधन के कुछ लोग भी मिले हुए है।