[highlight color=”red”]प्रदेश प्रवक्ता और संगठन प्रभारी सचिदानंद उपासने पंहुचे अम्बिकापुर[/highlight]
[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight]
भारतीय जनता पार्टी सरगुजा जिले की जिला पदाधिकारी, व मण्डल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की महत्वपूर्ण बेेेठक आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अम्बिकापुर में जिला प्रभारी सचिदानंद उपासने के मुख्य आतिथ्य व भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी सचिदानंद उपासने ने कहा कि आजादी के 70 वीं वर्षगांठ पर ’’आजादी 70-याद करो कुर्बानी’’ कार्यक्रम को कार्यकर्ता पूरे मनोयोग व जोश के साथ आयोजित करें। आजादी के कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार हो कि आम जनमानस विषेषकर युवा व छात्र अपने इतिहास पर गर्व का अनुभव कर सके। आगे उन्होनें कहा कि तिरंगे को सम्मान भाजपा ने ही दिया है।
कभी कष्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने कांग्रेस के लोग नहीं गये, यदि कोई गये तो भाजपा के कार्यकर्ता ही गये। आगे उन्होनें ’’[highlight color=”orange”]आजादी 70-याद करो कुर्बानी[/highlight]’’ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जिला, मण्डल से लेकर बुथ स्तर तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता 14 अगस्त को प्रातः महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करें तथा सायं युवा मोर्चा के जवान तिरंगे के साथ गली चैक, चैराहों में मषाल रैली निकालें। 15 अगस्त को बूथ से लेकर मण्डलो तक ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का सामुहिक रूप से गायन करें। 18 अगस्त को महिला मोर्चा की बहनें जिले में निवासरत शहीद परिवारों के भाईयों को राखी बाधकर उन्हे शुभकामनाये दें। उन्होनें प्रत्येक विधान सभा में 15 से 23 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी अपने स्वागत् उद्बोधन में कहा कि ’’आजादी 70-याद करो कुर्बानी’’ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आजादी के 70वीं वर्षगांठ को एतिहासिक व व्यापक बनाने के लिए मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा व सक्रियता के साथ मंडलों में कार्यक्रम सम्पन्न करें। आगे उन्होनें कहा कि तिरंगा यात्रा का मूल उद्देष्य आम जनता के बीच राष्ट्रवाद का भाव उत्प्रेरित करना है, इसी कड़ी में सरगुजा जिला की तीनों विधान सभाओं क्रमषः 21 अगस्त को अम्बिकापुर विधान सभा, 22 अगस्त को सीतापुर विधानसभा व 23 अगस्त को लुण्ड्रा विधान सभा में विभिन्न गावों से होते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय सरगुजा सांसद के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ने पूर्व में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में मण्डलों को दिये गये कार्यों की समीक्षा की तथा मण्डल अध्यक्षों से मण्डल वार वृत्त लिया।
कार्यक्रम का संचालन सयुक्त रूप से जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल व जिला मंत्री कार्यालय विनोद हर्ष ने किया।इस अवसर पर ललन प्रताप सिंह, प्रषांत शंकर त्रिपाठी, अभिमन्यु गुप्ता, अम्बिकेष केषरी, फुलेष्वरी पैंकरा, प्रबोध मिंज, राजाराम भगत, लेखराज अग्रवाल, हरपाल सिंह भामरा, विजयनाथ सिंह, किरण मिश्रा, भारत सिंह सिसोदिया, विनोद हर्ष, संतोष दास, शकुन्तला पाण्डेय, तजिन्दर बग्गा, जन्मेजय मिश्रा, गोपाल राम, दिनेष साहू, डी.के. पुरिया, अजय प्रताप सिंह, अमरेश राजवाडे़, विद्यानंद मिश्रा, नीरू मिस्त्री, उमाशंकर उपाध्याय, वैभव सिंह, जितेश्वर पाठक, पन्नालाल राजवाडे, सुभाष अग्रवाल, बिहारीलाल तिर्की, रोषन गुप्ता, सरजु यादव, रामपुकार यादव, राधेष्याम सिंह, कैलाष मिश्रा, शैलेष सिंह, अनिल अग्रवाल, अषोक कुमार सोनवानी, देवनारायण यादव, राकेष कुमार दिवाकर, राजु पाण्डेय, परषुराम सोनी, सरोज गुप्ता, रामलखन महंत, दिनेष शुक्ला, अनिमेष अग्रवाल, विजय व्यापारी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।