अम्बिकापुर. जिले में नगरीय निकाय के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ चुकी है. नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई है. इन्ही चर्चाओं के बीच नामांकन फार्म लेने और भरने का दौर भी शुरू हो गया है.
इन्ही चर्चाओं के बीच पंचायत चुनाव के लिए आज सरगुजा जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले दिन कई दिग्गजों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 03 के लिए आज नामांकन फार्म लिया. व क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने नामांकन फार्म लिया.
ऐसे में सरगुजा जिला पंचायत के सबसे चर्चित क्रमांक 01 से जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने नामांकन फार्म लिया. वहीं वार्ड क्रमांक एक से ही सरगुजा राजपरिवार के करीबी अमितेज सिंह ने नामांकन फार्म खरीद कर राकेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ा दी है. चर्चाएं यह भी है कि फार्म खरीदकर अपनी दावेदारी करने वाले अमितेज सिंह को कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.