बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार).. पुलिस ने आज 8 लाख के इनामी नक्सली को पड़ोसी जिले जशपुर के भागलपुर से गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है,पुलिस गिरफ्त में आये नक्सली पुतना पर साल 2020 में गस्त पर निकले सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग करने का भी आरोप है,और इस सम्बंध में सामरीपाठ थाने में पुतना के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज है।वही पुलिस के मुताबिक पुतना 2018 में नक्सल संगठन से जुड़ा था,और जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पीपरढाबा का निवासी है।
दरअसल इसी महीने सरगुजा रेंज के नवपदस्थ आईजी अंकित गर्ग ने जिले के नक्सल प्रभावित चुनचुना-पुंदाग क्षेत्र का दौरा कर नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से नक्सल गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए ,आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे,जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है,एएसपी चंद्रेश ठाकुर के मुताबिक नक्सलियों के भाकपा माओवादी मिलिट्री कम्पनी सदस्य पुतना उर्फ फुटन उर्फ सुरजन यादव पर आठ लाख इनाम घोषित किया गया था,इसके अलावा पुतना के विरुद्ध साल 2020 के अक्टूबर माह में सामरीपाठ थाना अंतर्गत सबाग से जलजली मार्ग पर गस्त पर निकले सीआरपीएफ 62 वाहिनी के 3 जवानों पर फायरिंग करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया था,वही इस घटनाक्रम में एक जवान घायल भी हुआ था।
पुलिस के मुताबिक पुतना उर्फ सूजरन यादव का बड़ा भाई पूर्व में नक्सलियों के साथ काम कर चुका है,वही 23 वर्षीय पुतना साल 2018 में नक्सलियों के ईआरबी के कम्पनी कमांडर नवीन यादव के सम्पर्क में आया था,और नक्सल संगठन में शामिल होकर जिले नक्सल प्रभावित बुढ़ापहाड़ क्षेत्र में सक्रिय था,और 2021 में जशपुर जिले के भागलपुर गांव में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था,जिसे मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है!..