अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..नये शिक्षा सत्र 2020-21 में ग्राम देवगढ़ में संचालित होने वाले उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. 25 जून से प्रवेश हेतु विद्यालय प्राँगण देवगढ़ में निःशुल्क आवेदन प्राप्त किया जा सकता है. जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है. 6 जुलाई को चयनित विद्यार्थियों का नाम प्रकाशित कर दिया जायेगा निर्धारित अवधि के बाद आवेदन नही लिये जायेंगे.
इस संबंध में खँड शिक्षा अधिकारी एवं संस्था के प्रभारी प्राचार्य मिथिलेष सिंह सेंगर ने बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा हेतु शासन की यह अति महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत यहाँ कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक कि कक्षाये संचालित होंगी. जो छात्र कक्षा पहली को छोड़ अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते है.. उन्हें पूर्व मे अँग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ा होना अनिवार्य है. तभी उन्हें प्रवेश मिलेगा.
उन्होंने बताया कि यह विद्यालय सर्व सुविधा युक्त होगा जहाँ खेल,संगीत,प्रयोगशाला,कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था होगी साथ ही विद्यालय इंटरनेट सुविधा से लैस होगा. यहाँ पढ़ाने हेतु जिला प्रशासन ऐसे शिक्षकों का चयन कर रहा है जो अपनी पूरी पढ़ाई अँग्रेजी माध्यम से की हो और विषय विशेषज्ञ हो ताकि यहाँ पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जा सके.. उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा के लिये सीट सीमित है इसलिये पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अभिभावक लाभ ले सकते अधिक जानकारी के लिये बीईओ कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.