- कोल परिवहन में लगे ट्रेलर हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
- बेफिक्र प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ को नेता नही बोलता
- तो फिर कब तक होगी मौत इसका जवाब तो दे दो …साहब
अम्बिकापुर
दिन भर सैकड़ो हाइवा वाहनों के आने जाने से उठ रही धूल और हादसो की आशंका को लेकर कई दिनों से किये जा रहे विरोध के बाद,,, आज अंततः हाइवा वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो ही गई ।घटना नगर से लगे सांड़बार तिराहे की है जहां से अदानी कोलमाईन्स का कोयला लेकर हाइवा वाहनों के लिए बाई पास की व्यवस्था की गई है। आज दोपहर हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा वाहन को रोक कर उसमें तोड फोड व पथराव प्रारंभ कर दिया । लोगों के आक्रोश को देखकर हाइवा का चालक व खलासी फरार हो गये । तीन घंटे तक लोगो ने सांड़बार मार्ग में चक्काजाम करके रखा । इस दौरान बिलासपुर रोड़ पर कोयला ले जाने वाली हाइवा वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पंहुचे प्रशासन के अधिकारी व पुलिस को प्रदर्शनकारी लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। अंततः अधिकारियों की समझाईश के बाद मामला शांत हो सका ।
दरअसल सांड़बार निवासी लल्लू लकड़ा उम्र 50 वर्ष आज साईकिल से घर जा रहा था । जैसे ही वह घर के सामने पहुंचा उसी दौरान कोयला डंप कर वापस आ रही हाइवा ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी । घटना स्थल पर ही अधेंड़ की मौत हो गई। यह देख स्थानीय लोगों ने हाइवा वाहन को रोककर उसमें पथराव चालू कर दिया । डर से हाइवा के चालक व खलासी फरार हो गये । आक्रोशित लोग हाइवा में आग लगाने की तैयारी कर रहे थे , इसी बीच पुलिस ने आकर उन्हें रोक लिया । मृतक के परिवार के साथ मिलकर लोगों ने उक्त मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मणिपुर सहित कोतवाली की भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद थीं । लोगों ने मांग करते हुए कहा कि इस मार्ग पर कोयला परिवहन बंद करना होगा ।इसके साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करना होगा । प्रशासन की ओर से मौके पर पहंचे नायब तहसीलदार उमेश पटेल ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की परन्तु आक्रोशित लोगों ने उन्हें भी काफी खरी खोटी सुनाई। लोग उक्त मार्ग पर हाइवा वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की बात पर अडिग थे । गौरतलब है हो कि दो तीन दिन पहले भी सांडबार के रहवासियों ने कोयला लोड हाइवा वाहनों के बेतरतीब व लापरवाही पूर्ण चलाये जाने को लेकर वाहनों को रोक दिया था । जिसके कारण काफी जाम की स्थिती उक्त मार्ग पर बन गई थी । आज दुर्घटना में एक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शाम तक चक्काजाम की स्थिति बने रहने से बिलासपुर रोड़ में कोयला लोड़ हाइवा वाहनों की कतार लग गई। प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिन रूप से 20 हजार रूपये व आगे और सहयोग देने की आश्वासन करार प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया। दुर्घटनाकारित ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।