अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..नगर में चलती फिरती मुसीबत एवं दुर्घटना का सबब बन चुके आवारा पशुओं के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुये अभाविप ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने नगर में कांजी हाऊस का निर्माण सहित आवारा पशुओं के धर पकड़ की माँग की.
गौरतलब है कि नगर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं की संख्या में दिनोदिन इजाफा होता जा रहा है. जो नगरवासियों के लिये मुसीबत बनती जा रही है. मुख्य मार्ग एवं चौक चौराहों पर इनकी मौजूदगी चलती फिरती मुसीबत के साथ दुर्घटना का सबब बन गये है. आए दिन कोई न कोई राहगीर इनकी चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है. कई बार बड़े वाहनों के चपेट में आने से भी इनकी दुःखद मौत हो जाती हैं. अब तक न जाने कितने आवारा पशुओं की दुर्घटना की वजह से अकाल मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद भी न तो मवेशी पालक गंभीर है.. न ही नगर पंचायत.. नगर पंचायत ने इन आवारा पशुओं के धरपकड़ हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाये है. नगर में दिनोंदिन आवारा पशुओं की वजह से बढ़ती समस्या को देखते हुये अभाविप ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और काँजी हाऊस निर्माण समेत इनके धरपकड़ की माँग की है.
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.