Breaking : छत्तीसगढ़ में 99 नए कोरोना पॉजिटव मरीज़…इन 10 जिलों से मिले संक्रमित.. प्रदेश में अब 673 एक्टिव मरीज़, जानिए कोरोना से जुड़ी पूरी Update….

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 11327790 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 532340 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 719665 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 20160 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

अब तक 2728 ठीक होकर डिस्चार्ज, 673 एक्टिव मरीज़

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 189038 (RTPCR -179374 + TrueNat – 9664) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3415 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2728 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 673 मरीज सक्रिय हैं।

यहां मिले नए मरीज़

आज कुल 99 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 46, जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 09, कांकेर से 07, नारायणपुर से 06, रायगढ़ से 05, बलौदाबाजार से 03, बीजापुर से 02, राजनांदगांव व बेमेतरा से 01 01। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

• विगत रात्रि कुल 11 (गरियाबंद से 06, दुर्ग व दंतेवाड़ा से 02-02, कांकेर से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी।

IMG 20200707 194840
IMG 20200707 194848